हरियाणा हिसार

नीट की फि़जिक्स से डरने की जरूरत नही, अब कोटा के आयुष हिसार के विजन नीट में

आयुष सर के ट्रिक्स ऑफ फिजिक्स के कारण 180 में से 175 नम्बर पा सका आशीष

हिसार,
नीट के एग्जाम में फिजिक्स एक ऐसा सब्जेक्ट है जो विद्यार्थियों के लिए सबसे डरावना है, लेकिन कोटा के गुरु आयुष ने इसको सरल कर दिखाया है। आशीष, जो नीट—2020 के एग्जाम टोटल अंक 720 में से 670 लेकर पूरे देश मे टॉप विद्यार्थियों में अपना नाम दर्ज कर चुका है उसी के साथ नीट एग्जाम में फिजिक्स में 180 में से 175 नम्बर लेकर इतिहास रचा है। आशीष कोटा में पढ़ा है, जिसके गुरु आयुष कुमार जो ट्रिक्स ऑफ फि़जिक्स नामक मैगजीन के लेखक के रूप में सुप्रसिद्ध हैं, वही गुरु आयुष अब हिसार में विजन नीट जो स्पेशल मेडिकल की कोचिंग है, के निदेशक भी हैं और साथ में फिजिक्स के हेड ऑफ डिपार्टमेंट भी है। विजन नीट हरियाणा की स्पेशल मेडिकल कोचिंग देने वाला पहला संस्थान है। संस्थान की फैकेल्टी भी एक से बढ़कर एक है। बायोलोजी के गुरु जीके नुगास ने अपने स्टूडेंट निखिल को 360 में से 340 अंक दिला कर इतिहास रचने का काम किया है। कैमेस्ट्री के गुरु चंदन सर हैं जिनके नाम नीट में प्रथम रैंक का गौरव प्राप्त है। नीट—2020 में भी इन्होंने सर्वाधिक स्कोर दिया है। विजन नीट के मैनेजिंग डायरेक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि विजन नीट में पढऩे वाले बच्चें को कोटा, दिल्ली व चंडीगढ जैसा माहौल देकर स्टडी करवाई जाती है।

Related posts

प्रोपर्टी टैक्स ठीक करवाने नगर निगम कैंप में उमड़ी भीड़

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणा बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां क्लिक करके देखें

लेक्चरर ने 12वीं मंजिल से कूदकर की आत्म​हत्या