हिसार

हिसार जिले के चारों टोलों को तीन दिनों तक फ्री रखेंगे किसान

27 को दिल्ली-जयपुर हाईवे के लिये कूच करेंगे

हिसार,
अखिल भारतीय किसान, मजदूर समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर 25 से 27 दिसम्बर तक सभी टोल प्लाजा को पब्लिक के लिए फ्री करवाने को लेकर किसान नेताओं द्वारा जिले के गांवों में किये जा रहे दौरों की कड़ी में आज किसान नेताओं ने गांव चौधरीवास, गावड़, गोरछी, पनिहार, भेरिया आदि में किसानों की सभाओं का आयोजन किया गया।
किसान नेता सूबेसिंह बूरा, कृष्ण गावड़, सुभाष कौशिक, राजपाल पनिहार, का. देसराज, दिनेश सिवाच ने किसानों से काले कानूनों के विरुद्ध किये जा रहे हर आंदोलन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया गया। किसानों को बताया गया कि 25 से 27 दिसम्बर तक तीन दिनों के लिये हर टोल पर धरना-प्रदर्शन करके हर आने जाने वाले वाहनों के लिए कोई टोल पर्ची नहीं लगने देंगे। हिसार जिले में लगने वाले चारों टोलों पर हजारों किसान पहुंचेंगे और टोल फ्री रखेंगे। हर गांव में 11 से 21 किसानों की संघर्ष समिति गठित की गई जो अपने-अपने गांव में आंदोलन में भाग लेने बारे रुपरेखा तय करेगी। किसान सभा के प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने बताया कि तीन दिनों तक टोलों को फ्री रखे जाने के बाद 27 दिसम्बर को हजारों किसान सैंकड़ों टे्रक्टर ट्रालियां लेकर लघु सचिवालय में एकत्र होंगे। यहां से दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सांझापुर बॉर्डर के लिये कूच करेंगे। जिले के हर गांव से 3-4 टे्रक्टर ट्रालियां जाएंगी।

Related posts

लूट की योजना बनाते तीन युवक गिरफ्तार, अदालत ने जेल भेजा

“नो योअर एचबी ” अभियान के तहत सेक्टर 16-17 में लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर

Jeewan Aadhar Editor Desk

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोक कलाकरों ने ग्रामीणों को किया जागरूक