हिसार,
निकटवर्ती गांव हिंदवान में स्थित गौ सेवार्थ आश्रम में गुरुवर श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन श्री ओमानंद महाराज के जन्मोत्सव पर आयोजित धार्मिक व सामाजिक अनुष्ठान का हवन यज्ञ व भंडारे के साथ समापन हुआ गौ सेवार्थ आश्रम ट्रस्ट के मुख्य सेवादारों मास्टर रोहताश, जगबीर पूनिया के अलावा स्वामी सुखदेवानंद महाराज व कमलानंद महाराज के सानिध्य में सर्वमंगल कामना व विश्व शांति हेतु हवन यज्ञ में उपस्थित श्रद्धालुओं ने आहुति डाली।
इस मौके पर ट्रस्ट के वरिष्ठ उपप्रधान जगबीर पूनिया ने कहा कि किसी भी शुभ कार्य को प्रारंभ करने से पहले व समापन अवसर पर हवन यज्ञ करके देवी-देवताओं की आराधना की जाती है मगर यह भी सत्य है कि हवन यज्ञ से उत्पन्न अग्नि व धुएं से हमारे स्वास्थ्य को भी लाभ मिलता है वहीं इससे वातावरण में फैले विषैले कीटाणु व नकारात्मक प्रभाव भी खत्म होता है। जगबीर पुनिया ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते आज काफी देशों में हाहाकार मचा हुआ है इस भयानक वायरस से छुटकारे के लिए हमें अपने घरों में हवन यज्ञ अवश्य करना चाहिए और यह हमारी पुरानी परंपरा भी है। प्राचीन काल में प्रतिदिन हवन होते थे जिसके फलस्वरूप आम व्यक्ति भी 100 वर्ष की उम्र में भी स्वस्थ रहते थे। इस मौके पर स्वामी सुखदेवानंद महाराज ने फरमाया कि हमारे जीवन में गुरु की महिमा का बहुत महत्व है क्योंकि गुरु हमें सदा सही व भक्ति का मार्ग बताते हैं। हमें केवल उस पर चलते हुए प्रभु का सुमिरन करना है। जिस पर गुरु की मेहर हो जाती है वह मौज उड़ाता है। इसके अलावा उन्होंने सुंदर भजनों के माध्यम से गुरु की महिमा का वर्णन किया व गुरु की पावन आरती के उपरांत आए हुए अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए तथा श्रद्धालुओं में भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया।
इस मौके पर दलबीरानंद महाराज, महंत राकेशानंद, मास्टर रोहताश, जगबीर पूनिया, समाज सेविका सोनिका पूनिया, दीपक लोहान, विकास, रामभक्त सैनी, रोली राम सोनू शर्मा शमशेर सिंह सोनू जाखड़ रामदेव सैनी आत्माराम नानूराम सुंदरलाल राजेंद्र सुथार के अलावा काफी संख्या में गांववासी उपस्थित रहे।