हिसार

सांसद वत्स सहित अनेक ने जताया कृष्ण शर्मा के निधन पर शोक

हिसार,
भगवान परशुराम जन सेवा समिति के संस्थापक योगेन्द्र शर्मा के छोटे बहनोई एवं समिति की आदमपुर इकाई के प्रधान कृष्ण शर्मा के निधन पर अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने योगेन्द्र शर्मा के कोहली गांव स्थित आवास पर पहुंचकर शोक जताया है। सभी मृतक की आत्मिक शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया है।
समिति के सरपरस्त संरक्षक एवं राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स, गौड़ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन एचके शर्मा, गोपुत्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा, समाजसेवी गुलजार सिंह काहलों, पंचनद ट्रस्ट के प्रधान विजय ढल, संतलाल शर्मा, धर्मपाल शर्मा, छबीलदास शर्मा, श्रवण कुमार, राजकुमार भारद्वाज, राममेहर फौजी प्रधान बास इकाई, सुरेश शर्मा सूर्यनगर प्रधान, सूर्यनगर ब्राह्मण सभा से प्रेम वशिष्ठ, पंडित रामनिवास, छाजूराम, डा. सज्जन शर्मा, गोपीराम शर्मा, रामनिवास घिराइया सहित अनेक गणमान्य व्यक्त्सि कोहली गांव में समिति के संस्थापक योगेंद्र शर्मा के निवास स्थान पर शोक प्रकट करने पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया।

Related posts

कोेहरे के चलते पिकअप आपस में टकराई, एक युवक की मौत—दो घायल

मील का पत्थर साबित होगी इनेलो की हांसी रैली- गंगवा

Jeewan Aadhar Editor Desk

जनता में देशभक्ति की भावना बढ़ाएगा हर घर तिरंगा अभियान : कैप्टन भूपेन्द्र