हिसार

आजाद नगर के हनुमान मंदिर में चोरी

हिसार,
आजाद नगर स्थित आदर्श मार्केट की गली नंबर दो के हनुमान मंदिर में बुधवार रात को चोरी हो गई। मंदिर के मेन गेट का ताला तोडक़र अंदर घुसे चोर दान पात्र ले गए। आजाद नगर मार्केट एसोशिएशन ने मामले की शिकायत आजाद नगर थाने में दी है। उन्होंने चोरों की गिरफ्तारी मांग करते हुए इलाके में रात्रि गश्त बढाने की भी मांग की है। मंदिर के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा न होने से चोरों का सुराग नहीं लग पया। मंदिर के पुजारी ने नरेश कुमार ने बताया कि वे बुधवार शाम करीब 7 बजे मंदिर का ताला बंद करके गए थे। गुरुवार सुबह 5 बजे मंदिर पहुंचे तो मंदिर का कैंची गेट खुला मिला। अंदर रखा दान पात्र गायब था। यहां तक कि चोर ताला भी साथ ही ले गए। चोरी की घटना की शिकायत लेकर आजाद नगर मार्केट एसोशिएशन के प्रधान दर्शन कुमार ढुल ने थाना प्रभारी के समक्ष चिंता जताई और तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

Related posts

जजपा जिला अध्यक्ष रमेश गोदारा ने हाईकमान को भेजा इस्तीफा

Jeewan Aadhar Editor Desk

18 अप्रैल 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

15 नवंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk