हिसार

हिसार में एसोसिएट प्रोफेसर,आर्थो रेजिडेंट, मेडिकल संचालक सहित 44 कोरोना के नये केस, काॅन्टेक्ट टू काॅन्टेक्ट केस ज्यादा

हिसार,
मंगलवार को जिले में कोरोना के 44 नये केस सामने आए। आईडीएसपी इंचार्ज डॉ. जया गोयल ने बताया कि काॅन्टेक्ट टू काॅन्टेक्ट केस ज्यादा हैं।
एचएयू के सॉयल विभाग में 40 वर्षीय रिसर्च साइंटिस्ट संक्रमित हैं जोकि नवदीप काॅलोनी में रहते हैं। सेक्टर-14 वासी 36 वर्षीय हेड कांस्टेबल, एक ही परिवार में 73 वर्षीय महिला, 49 व्यक्ति, सेक्टर-14 वासी एवं नागोरी गेट एरिया में हर्ष मेडिकॉज के संचालक से संक्रमित 21 व 17 वर्षीय बेटा, 43 वर्षीय पत्नी सहित मेडिकॉज पर काम पर करने वाले 23 वर्षीय, हाउसिंग बोर्ड में 23 वर्षीय व एकता नगर में 29 वर्षीय वर्कर संक्रमित हुए हैं। बता दें कि मेडिकॉज से दवाइयां लेने आने वालों की जानकारी आईडीएसपी टीम जुटा रही है।

एडीसी ऑफिस के असिस्टेंट के बाद अब क्लर्क भी पॉजिटिव
सेक्टर-14 में टेलर जोकि यूपी से आया था, शास्त्री नगर में पिता से संक्रमित 19 वर्षीय बेटी, पटेल नगर में 27 वर्षीय युवक, सेक्टर 1-4 का लैब टेक्निशियन, एडीसी कार्यालय के असिस्टेंट के बाद तरसेम नगर वासी 28 वर्षीय क्लर्क, गुजरात से खैरमपुर आया 22 वर्षीय युवक, सात दिन पहले लुधियाना से आदमपुर आया 29 वर्षीय युवक, लखनऊ से चौधरीवास में 40 वर्षीय ट्रांसपोर्टर, पीएलए में 33 वर्षीय महिला, 7 वर्षीय बच्ची, 59 वर्षीय रि. अधिकारी, तलाकी गेट स्थित सीजे डीएआरसीईएल का 38 वर्षीय एजीएम अकाउंटेंट, सीएमसी अस्पताल में 32 वर्षीय डायलिसिस टेक्निशियन, कसाबा मोहल्ला में 36 वर्षीय महिला, पंजाब के कपूरथला से आई बड़वाली ढाणी स्थित उत्तम नगर में 20 वर्षीय युवती व 3 साल की बच्ची, कृष्णा नगर में पड़ोसी से संक्रमित पिकअप चालक शिव पार्क के पास 36 वर्षीय पति व 30 वर्षीय पत्नी, 38 वर्षीय व्यक्ति, 23 वर्षीय युवती, 17-17 वर्षीय 2 लड़के, रूप नगर में 29 वर्षीय युवक, कृष्णा नगर में रहने वाले जिंदल चौक स्थित चश्मे की दुकान का 43 वर्षीय संचालक, 65 वर्षीय वृद्धा, 40 वर्षीय महिला, 17 वर्षीय लड़का, आजाद नगर में सर्वोदय इनक्लेव में 25 व 23 वर्षीय युवती, सत्य नगर में सिलाई केंद्र की 22 वर्षीय छात्रा, मोती बाजार में 20 वर्षीय युवक, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर व आर्थो रेजिडेंट और अर्बन एस्टेट में 53 वर्षीय महिला संक्रमित मिले हैं।

Related posts

1 घंटे के सत्संग लाखों के जेवर गवां कर चुकाई मीना देवी ने

आदमपुर अस्पताल मामला : विज बोले रिपोर्ट करेंगे तलब, ठेकेदार ने भर दिया गेप

14 फरवरी 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk