फतेहाबाद

जिला में टीबी के मरीजों की एक्स-रे व सीबीनाट मशीन से होगी निशुल्क जांच

सीएमओ ने मेडिकल मोबाइल वैन को झंडी दिखाकर किया रवाना

फतेहाबाद,
जिला फतेहाबाद को टीबी रोग से मुक्त करने और टीबी के सक्रिय केस ढूंढने के लिए मेदांता टीम द्वारा मेडिकल मोबाइल वैन भेजी गई है। सोमवार को सीएमओ डॉ. मनीष बंसल एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. हनुमान सिंह ने इस मेडिकल मोबाइल वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उन्होंने कहा कि यह मेडिकल मोबाइल वैन जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर संभावित टीबी के मरीजों की एक्स-रे एवं सीबीनाट मशीन द्वारा जांच मुफ्त करेगी। उन्होंने जिलावासियों एवं सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों से अनुरोध है कि वे अपने आस-पास के क्षेत्रों में टीबी के लक्षण पाए जाने वाले संभावित व्यक्तियों को निर्धारित तिथि को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र टीबी की जांच के लिए भेजे, ताकि फतेहाबाद जिला को टीबी मुक्त किया जा सकें। जिला फतेहाबाद में 1 जनवरी 2020 से लेकर अब तक जिला में 2072 टीबी मरीजों की जांच की गई है, जिसमें का एचआईवी जांच के 2041, डायबीटिज जांच के 1923, 2418 में से 2017 मरीज ठीक हुए जोकि 84 प्रतिशत है जबकि 189 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके अलावा निक्षय पोषण का लाभ 2020 में अभी तक 1428 टीबी मरीजों को दिया गया है बाकियों की अभी प्रोसेसिंग में है।
उन्होंने बताया कि मेडिकल मोबाइल वैन 29 दिसंबर को सीएचसी रतिया, 30 दिसंबर को वार्ड नंबर 17 रतिया, 31 दिसंबर को गांव लाली, एक जनवरी को गांव लाधुवास, 4 जनवरी को भड़ोलावाली, 5 जनवरी को गांव एमपी सौत्तर, 6 जनवरी को शेखुपुर सौत्तर, 7 जनवरी को मूसाखेड़ा, 8 जनवरी को फतेहाबाद के अशोक नगर, 11 जनवरी को शक्ति नगर, 12 जनवरी को आजाद नगर व कीर्ति नगर, 13 जनवरी को गांव जांडली कलां, 14 जनवरी को बिंजा लाम्बा/बरोटा, 15 जनवरी को भिरड़ाना, 18 जनवरी को गांव अयाल्की, 19 जनवरी को हिजरावां कलां, 21 जनवरी को टोहाना के राज नगर, 22 जनवरी को मशाला फैक्ट्री टोहाना, 25 जनवरी को किला मोहल्ला टोहाना, 27 जनवरी को जमालपुर शेखां, 28 जनवरी को जाखल गांव, 29 जनवरी को गांव साधनवास, एक फरवरी को न्यू बस्ती जाखल, 2 फरवरी को गांव कुनाल, 3 फरवरी को गांव अकांवाली, 4 फरवरी को गांव समैण तथा 5 फरवरी को गांव गाजुवाला में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।
टीबी के लक्षण
दो सप्ताह से अधिक खांसी, शाम को हल्का बुखार आना, भूख न लगना, वजन का कम होना, रात को सोते समय पसीना आना, बलगम में खून आना इत्यादि टीबी के लक्षण होते हैं।

Related posts

पार्सल बम मामला : पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, हुए चौकान्ने वाले खुलासे

देवेंद्र सिंह बबली होंगे टोहाना से कांग्रेस के उम्मीदवार—डा. अशोक तंवर ने किया इशारा

इनेलो : निशान सिंह ने पार्टी छोड़ने के दिए संकेत