रतिया,
जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के द्वारा 30 दिसंबर से 7 जनवरी 2021 तक रतिया खंड की 49 ग्राम पंचायतों और नागपुर खंड की 16 ग्राम पंचायतों की ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रतिया क्षेत्र के ग्राम स्तर पर करवाया जाएगा।
खंड संसाधन संयोजक कुलदीप सिंह ने बताया की जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का गठन किया गया है, जिसमें सरपंच, पंच, ग्राम सचिव, कनिष्ठ अभियंता, आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, ग्राम चौकीदार, महिला मंडल की प्रधान, सेवानिवृत्त शिक्षक, पूर्व सैनिक इत्यादि शामिल है। मिशन के अंतर्गत हरियाणा सरकार की ओर से 2022 तक हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक घर तक नल द्वारा स्वच्छ जल पहुंचाना लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है, इसके साथ-साथ पेयजल के रखरखाव और संचालन का कार्यभार भी पंचायतों को हस्तांतरित किया जा रहा है ताकि पेयजल से संबंधित समस्या का निवारण पंचायत स्तर पर ही समिति सदस्यों और ग्रामीणों द्वारा कर लिया जाए, ताकि गांव में आने वाली पानी की समस्याओं का तुरंत ही समाधान हो सके।
उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को अहरवां, अलीपुर बरोटा, हमजापुर, शेखूपुर सोत्तर, पालसर, गुरुसर, शहनाल, सुखमनपुर और रायपुर, 31 दिसंबर को मोहम्मदपुर सोत्तर, कुणाल, बुर्ज, चंदोकलां, चिम्मो, मुंशी वाली, घासवा, नथवान और चदों खुर्द, 1 जनवरी 2021 को ढाणी बिलासपुर, ढाणी बबनपुर, ढाणी जाखन दादी, महमड़ा, भानी खेड़ा ,बबनपुर, बादलगढ़, निकूआना और बाड़ा, 4 जनवरी को कमाना, कवलगढ़, रतनगढ़, ब्राह्मणवाला, रोझांवाली, लुटेरा, मिराना, बलियाला और बोड़ा, 5 जनवरी को नंगल, सरदारेवाला, लधुवास, महमदकी, पिलछीया, अलिका, मलवाला, कलोठा, लालवास और जल्लोपुर, 6 जनवरी को रत्ताखेड़ा, भरपूर, फूलां, जांडवाला सौत्र, दादूपुर, ढाणी दादूपुर, हड़ोली, हुकमांवाली, मढ़ और अजीत नगर तथा 7 जनवरी को बीरांबदी, हांसपुर, खुडंन, लाली, खेरपुर, भूंदड़वास, हसंगा, लांबा और खाई पंचायतों की समितियों के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।