फतेहाबाद

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को लेकर डाकघर में उमड़ी भीड़—जानें कारण

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह का जलवा भी कम नहीं हुआ है। लोगों उनके प्रति अभी भी काफी श्रद्धा देखने को मिल रही है। 15 अगस्त को बाबा के जन्म दिवस को लेकर उनकी श्रद्धालु काफी उत्साह में नजर आ रहे हैं।

श्रद्धालुओं के द्वारा डेरा प्रमुख को डाक के माध्यम से जन्म दिवस की शुभकामनाएं भेजी जा रही है। इसके चलते कोरोना काल में भी डाकघर में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। छोटे से लेकर बड़े तक श्रद्धालु डाकखाने में पहुंच रहे हैं। फतेहाबाद की अगर बात की जाए तो रोजाना सैकड़ों की संख्या में डाक रोहतक सुनारिया जेल भेजी जा रही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए फतेहाबाद डाकघर के पोस्टमास्टर राममेहर सिंह ने बताया कि रोजाना सैकड़ों की संख्या में डेरा श्रद्धालुओं के द्वारा बाबा को जन्म दिवस की शुभकामनाएं ग्रीटिंग भेजे जा रहे हैं। 15 अगस्त को बाबा का जन्मदिन है। इसलिए उन्हें उम्मीद है कि श्रद्धालुओं की संख्या और भी बढ़ेगी। बाबा को शुभकामनाएं देने के लिए श्रद्धालु ग्रीटिंग कार्ड उन्हें भेज रहे हैं। सभी ग्रीटिंग कार्ड्स बाबा को रोहतक सुनारिया जेल भेजे जा रहे हैं।

Related posts

वर्तमान सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा के लिए डॉ राकेश गुप्ता ने की वीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk

राहगीरी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल संग झूमे फतेहाबादवासी , साईकिल चलाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री

सालों ने घर में घुस कर जीजा के तोड़ दिए हा​थ—पैर

Jeewan Aadhar Editor Desk