रोहतक

महम कांड में अभय चौटाला को बड़ी राहत

रोहतक,
बहुचर्चित महम कांड में इनेलो के विधायक अभय सिंह चौटाला पर 302 के तहत हत्या का मुकदमा नहीं चलेगा। एडिशनल सेशन जज रितु वाईके बहल कोर्ट ने शिकायतकर्ता की शिकायत को खारिज कर दिया है। यह जानकारी अभय चौटाला के वकील विनोद अहलावत ने दी।

बता दें कि यह मामला 1990 का है, जब महम उपचुनाव में बंसी गांव में बूथ कैप्चरिंग के चलते गोलियां चली थी। इस गोलीबारी में आधा दर्जन के करीब लोग मारे गए थे। मामले में लगभग आठ आरोपियों में से इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला भी आरोपी बनाए थे।

Related posts

कब थमेगी बच्चियों के साथ दरिंदगी..रोहतक में मिला बच्ची का 5 दिन पुराना शव

जाट समुदाय की हुंकार : 16 अगस्त से सीएम और मंत्रियों के कार्यक्रमों को प्रदेश में नहीं होने देंगे

आढ़ती की गोली मारकर हत्या, सोने का कड़ा गायब