ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर पात्र महिला-पुरुष को अपना वोट जरूर बनवाना चाहिए तथा चुनाव के समय बिना किसी दबाव व लालच के अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए ऐसे योग्य उम्मीदवार को अपना प्रतिनिधि चुनना चाहिए जो अपने क्षेत्र, समाज व देश के हित में कार्य करने की सोच रखता हो। यही लोकतंत्र के हवन में हमारी सच्ची आहुति होगी। उन्होंने बताया कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है, इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। वे ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों एव कर्मचारियों को राष्टï्रीय मतदाता दिवस मतदाता दिवस पर निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलवाई गई। इस मौके पर उपायुक्त ने राष्टï्रीय मतदाता दिवस मतदाता दिवस पर आयोजित करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिओं में विजेता बच्चों को भी सम्मानित किया।
इससे पूर्व हरियाणा मुख्य सचिव विजय वर्धन ने विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से अपना संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने ई-एपिक एप का भी शुभारंभ किया। इस एप के माध्यम से मतदाता के वोटर कार्ड को डिजीटाइज किया गया है। इसके माध्यम से मतदाता अपना पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। कोई भी मतदाता अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटसीईओहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन या डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएनवीएसपीडॉटइन वेबसाईट से ई-एपिक एप को डाउनलोड कर सकते हैं।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि मजबूत लोकतन्त्र के लिये यह आवश्यक है कि भारत का प्रत्येक नागरिक निर्धारित योग्यता प्राप्त करते ही अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य पंजीकृत करवायें तथा सभी निर्वाचनों में हिस्सा लें। इस प्रकार हम अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिये सविधान द्वारा दिये हुये सर्वोतम उपहार का प्रयोग कर लोकतन्त्र की जड़ों को मजबुत करें। उन्होंने बताया कि जिले में 15 जनवरी को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन करवा दिया गया है। जिले की सभी सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों आदमपूर, उकलाना, नारनौंद, हांसी, बरवाला, हिसार व नलवा में 33570 नये वोटर पंजीकृत किये गए, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। इसके अतिरिक्त यह भी उत्साहवर्धक विषय है कि इन नये दर्ज किये गये मतदाताओं में 11802 मतदाता 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के युवा मतदाता हैं। इस अवसर पर एसडीएम अश्वीर नैन व राजेंद्र कुमार, सीटीएम पुल्कित मल्होत्रा, जिला राजस्व अधिकारी राजबीर धीमान, डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठ, चुनाव नायब तहसीलदार सतबीर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।