राशिफल

टाटा एस वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

आदमपुर,
गांव सदलपुर में शुक्रवार को छोटी छिंपा की ढाणी के पास टाटा एस वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक रामचंद्र के छोटे भाई 55 वर्षीय संतलाल की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव सदलपुर निवासी संतलाल ने बताया कि वे आठ बहन-भाई है। बड़ा भाई रामचंद्र करीब साढ़े 11 बजे बाइक पर गांव सदलपुर से मंडी आदमपुर आ रहे थे। रास्ते में गांव से करीब एक किलोमीटर दूरी पर छोटी छिंपा की ढाणी के पास टाटा एस वाहन ने गलत साइड में आकर सीधी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के समय भतीजा प्रेम कुमार मौके पर था और गाड़ी में आदमपुर के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद रामचंद्र को मृत घोषित कर दिया।

Related posts

5 अप्रैल 2020 : जानें रविवार का राशिफल

7 नवंबर 2018 : जानें दिवाली पर आपका राशिफल

4 दिसम्बर 2022 : जानें रविवार का राशिफल