हिसार

आदमपुर से 23 वर्षीय युवती लापता, केस दर्ज

आदमपुर,
आदमपुर के जवाहर नगर से एक युवती घर पर बिना कुछ बताए कहीं चली गई और अभी तक वापिस नहीं लौटी। पुलिस ने लापता युवती के भाई की शिकायत केे आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में युवती के भाई ने बताया कि 22 मार्च को सुबह करीब 9-10 बजे उसकी करीब 23 वर्षीय बहन घर पर बिना कुछ बताए कहीं चली गई और अभी तक वापिस नहीं लौटी। उन्होंने अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा।

Related posts

बहन से मिलकर आ रहे थे..स्मॉग ने निगल ली दो जान

प्रदेश भर में मिल रहे है नकली राम मिलावटी दास—विडियों देखे

गर्ग की जांच करके कार्रवाई की मांग, सरकारी जमीन पर गोवंश का मरना संगीन मामला