हिसार

चूली बागडिय़ान से विवाहिता लापता, केस दर्ज

आदमपुर,
गांव चूली बागडिय़ान से करीब 20 वर्षीय विवाहिता लापता हो गई। पुलिस ने लापता महिला के पति की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव चूली बागडिय़ान निवासी नरेश ने बताया कि उसकी शादी करीब दो साल पहले गांव चमारखेड़ा निवासी अलका के साथ हुई थी। 21 मार्च की रात को वे सभी खाना खाकर सो गए। रात करीब एक बजे उसने देखा तो उसकी पत्नी अलका घर पर नहीं थी। उन्होंने अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा।

Related posts

हिसार : भाजपा की बैठक का ग्रामीणों ने किया विरोध, पुलिस ने करवाई बैठक बंद

लॉकडाउन : खेती से जुड़ी कोई समस्या के लिए डायल करें 225713

मोदी सरकार सार्वजनिक ढांचे को तहस-नहस करने पर तुली : यूनियन