स्कूल न्यूज हिसार

भाजपा नेता मुनीश ऐलावादी की बेटी नित्या ने दसवीं में प्राप्त किए 92% अंक

आदमपुर,
भाजपा नेता मुनीश ऐलावादी की बेटी नित्या ने सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल, टीचिंग स्टाफ व अभिभावकों का नाम रोशन किया। नित्या चिकनवास स्थित जीडी गोयंका स्कूल से दसवीं उत्तीर्ण की है। नित्या ने बताया कि आगे की शिक्षा वो आदमपुर स्थित मदर्स प्राइड कॉन्वेंट स्कूल से शिक्षा ग्रहण करके वैज्ञानिक बनना चाहती हैं ताकि वह देश की निस्वार्थ सेवा कर सके।

Related posts

कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को चाहिए फ्री में खाना—पीना, प्रशासन परेशान

एचएलआरडीसी की गैस एजेंसी की होम डिलीवरी व्यवस्था चरमराई

आदमपुर गांव के ग्रामीणों ने बैठक कर उठाई अलग पंचायत की मांग