हिसार

कोहली बस अड्डे से संदिग्ध अवस्था में युवती लापता

आदमपुर,
गांव कोहली के बस अड्डे से एक युवती अपने दो बच्चों सहित संदिग्ध अवस्था में लापता हो गई। युवती बच्चों सहित अपने मायके खैरमपुर आई हुई थी। 1 अगस्त को वो वापिस अपनी सुसराल जाने के लिए निकली लेकिन लापता हो गई। आदमपुर पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में युवती के पिता ने बताया कि उसकी बेटी अपने दोनों बच्चों के साथ पिछले कुछ समय से मायके आई हुई थी। 1 अगस्त को वह अपनी बेटी व दोहता—दोहती को कोहली बस अड्डे से एक आटो रिक्शा में उसके सुसराल मंगाली के लिए बैठाकर वापिस घर आ गया। लेकिन आज तक वो ना तो वापिस मायके आई है और ना ही सुसराल पहुंची है।

युवती के पिता ने बताया कि उसकी बेटी की उम्र 24 साल है जबकि दोहती 2 साल व दोहता 4 साल का है। युवती केवल आठवीं कक्षा तक पढ़ी हुई है। ऐसे में उसका गलत बस में बैठने का अंदेशा है। आदमपुर पुलिस ने युवती व बच्चों की तलाश आरंभ कर दी है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

निगम आयुक्त ने किया बनभौरी धार्म ट्रस्ट के स्टोर का निरीक्षण, की प्रशंसा

सुनाम नैन की संदिग्ध मौत को लेकर सड़क पर उतरे छात्र, चार दिन का दिया अल्टीमेटम

मुंह पर रामराज्य, बगल में रावण की हठधर्मिता : खोवाल