हिसार

आदमपुर से सुसराल जाने के लिए 2 बच्चों के साथ निकली महिला लापता, अचानक घर पहुंचा महिला का बेटा


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

आदमपुर,
आदमपुर से अपनी सुसराल जमावड़ी के लिए 2 बच्चों के साथ निकली 28 साल की महिला संदिग्ध अवस्था में लापता हो गई। 28 सितम्बर को लापता हुई महिला का बेटा 1 अक्टूबर को अचानक अपने घर जमावड़ी पहुंच गया। इससे ये पूरा मामला संदिग्ध बन गया। महिला के भाई ने आदमपुर पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया है।

आदमपुर के गांधीनगर में रहने वाले महिला के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 28 वर्षीय बहन अपने 2 बच्चों के साथ मायके में आई हुई थी। 28 सितम्बर को दोपहर के समय वह अपने बेटे व बेटी के साथ सुसराल जाने के लिए आदमपुर से रवाना हुई। लेकिन वो आज तक ना तो वापिस आदमपुर आई और ना ही अपनी सुसराल जमावड़ी पहुंची।

महिला के भाई ने बताया कि लापता होने के 2 दिन बाद सुबह करीब साढ़े आठ बजे उसकी बहन का बेटा जमावड़ी पहुंच गया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसे शेखपुरा निवासी धोलू घर के बाहर छोड़कर गया है। ऐसे में शक है कि धोलू ने ही उसकी बहन व भांजी को कहीं छुपा रखा है। आदमपुर पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 346 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Related posts

कोरोना वायरस से बचाव के लिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में सेनेटाइजेशन अभियान

Jeewan Aadhar Editor Desk

हत्या का षडय़ंत्र रचकर हथियार सप्लाई करने वाला काबू, 26 जून को कर दी गई थी खिलाड़ी कुलदीप की हत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk

पटेल नगर के सामुदायिक केंद्र में 75 लोगों ने किया रक्तदान

Jeewan Aadhar Editor Desk