हिसार

आदमपुर शोक समाचार : उत्सव गार्डन के मालिक जगदीश राय गर्ग की धर्मपत्नी का निधन

आदमपुर,

जगदीश राय गर्ग बांडाहेडी वाले (उत्सव गार्डन) की धर्मपत्नी मूर्ति देवी गर्ग का आस्मिक निधन 4 अक्टूबर को देर शाम हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 5 अक्टूबर को सुबह 11 बजे उनके स्थान 173, माडल टाऊन नजदीक राज सिनेमा से चलकर आदमपुर बैकुंठ धाम जायेगी।
मूर्ति देवी ने अपने जीवनकाल में अनेक सामाजिक व धार्मिक कार्य किए। अंतिम समय तक वो श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण पान कर रही थी। उनके निधन पर आदमपुर की सभी धार्मिक, राजनीतिक व समाजिक संस्थाओं ने शोक व्यक्त करते हुए पुण्यात्मा की शांति की प्रार्थना ईश्वर से की है।

Related posts

जिले के चारों तरफ लगाए गए टोल के खिलाफ एकजुट हो जनता : गोदारा

हिसार में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस समारोह

रोडवेज कर्मी 7 से जीएम कार्यालय के समक्ष शुरू करेंगे धरना