हिसार

आदमपुर शोक समाचार : उत्सव गार्डन के मालिक जगदीश राय गर्ग की धर्मपत्नी का निधन

आदमपुर,

जगदीश राय गर्ग बांडाहेडी वाले (उत्सव गार्डन) की धर्मपत्नी मूर्ति देवी गर्ग का आस्मिक निधन 4 अक्टूबर को देर शाम हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 5 अक्टूबर को सुबह 11 बजे उनके स्थान 173, माडल टाऊन नजदीक राज सिनेमा से चलकर आदमपुर बैकुंठ धाम जायेगी।
मूर्ति देवी ने अपने जीवनकाल में अनेक सामाजिक व धार्मिक कार्य किए। अंतिम समय तक वो श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण पान कर रही थी। उनके निधन पर आदमपुर की सभी धार्मिक, राजनीतिक व समाजिक संस्थाओं ने शोक व्यक्त करते हुए पुण्यात्मा की शांति की प्रार्थना ईश्वर से की है।

Related posts

चंंडी मंदिर अधिग्रहण के फैसले से गुस्साया ब्राह्मण समाज

लोहारी राघो मंडी में कपास की सरकारी खरीद शुरू होने पर किसानों ने जताया चावला का आभार

ये कैसा डाक्टर…वेतन पूरा—लेकिन ड्यूटी में केवल खानापूर्ति, कोविड सेंटर के बाहर ही हाजरी लगाकर लौट गया डाक्टर