हिसार

आदमपुर : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, परिवार में पसरा मातम

आदमपुर,
सोमवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर में गंभीर रुप से घायल को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया। परिजनों के अस्पताल पहुंचने से पहले ही घायल ने दम तोड़ दिया। आदमपुर पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में सदलपुर निवासी सरोज बाला ने बताया कि उसका पति रामनिवास बिश्नोई 9 अक्टूबर को मेरी बहन के पास किसी काम से सीसवाल गया था। वहां से देर शाम करीब 7 बजे वह वापिस सदलपुर के लिए बाइक से चला। रस्ते में लाखपुल के पास किसी अज्ञात वाहन से उसके पति के बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से उसका पति बाइक सहित सड़क पर जा गिरा। किसी राहगिर ने घायलावस्था में उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया। अस्पताल से सूचना मिलने पर वह अपने परिजनों के साथ अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंची तो चिकित्सकों ने उसके पति को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। आदमपुर पुलिस ने सरोज बाला की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 279/304ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

चौधरीवास टोल पर किसानों ने की नारेबाजी

लोगों की समस्या देख पार्षद जुनेजा ने कस्सी लेकर खुद हटाया सडक़ पर पड़ा मलबा

गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस भवन में होगा ध्वजारोहण : बजरंग गर्ग