हिसार,
महामहिम राज्यपाल एवं भारतीय रैडक्रास शाखा राज्य के अध्यक्ष सत्यदेव नारायण आर्य ने कोरोना वायरस कोविड-19 पर अतिरिक्त सर्तकता बरतने के साथ धैर्य रखने का संदेश प्रदेश के लोगों को दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में रैडक्रास सोसायटी प्रदेश भर के लोगों को सावधान और बचाव के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ प्रतिकूल स्थिति दायित्व का निर्वाह करने के लिए तैयार है।
डॉ. प्रियंका सोनी, उपायुक्त एवं प्रधान भारतीय रैडक्रास सोसायटी जिला शाखा हिसार के निर्देशानुसार भारतीय रैडक्रास सोसायटी जिला शाखा हिसार एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नागोरी गेट हिसार के सहयोग से पैकिंग खाना हिसार शहर के सलम एरिया, घुमंतू लोगों को मौके पर जाकर रैडक्रास सोसायटी के स्वयंसेवक एवं राष्ट्रीय एवं बजरंग सेवा दल के स्वयंसेवकों के सहयोग से जरूरतमंदों को मौके पर उपलब्ध करवाया गया। जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव रविंद्र लोहान एवं शुभम शर्मा तहसीलदार ने बताया कि पूरे भारत वर्ष में कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए लॉकडाऊन किया हुआ है। इस कठिन परिस्थिति में मजदूरी करने वाले लोगों को अपनी झुग्गियों में या सलम एरिया में रहते हुए खाने की उपलब्धता न होने के कारण खाना न मिलने के लिए परेशानी को मद्देनजर रखते हुए उनको वही मौके पर पैकिंग खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 27 मार्च 2020 को दोपहर के समय अम्बेडकर बस्ती व विकास नगर में 200 पैक भोजन उपलब्ध करवाया गया। इसके अतिरिक्त रात्रि के समय आजाद नगर, तुलसी विहार तथा विराट नगर में 300 खाना के बंद पैकेट वितरित किए गए ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा पेट न रहे। इस कार्य के सहयोग में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नागोरी गेट के प्रधान इंद्रजीत सिंह चावला, उपलब्ध प्रधान कुलवंत सिंह राजू, बजरंग दल के इंचार्ज संदीप चौहान का पूर्ण सहयोग है तथा परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए रैडक्रास सोसायटी हिसार की दो गाडिय़ां पैक खाना जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए लगाई गई हैं जो स्वयंसेवकों एवं पैक खाना लेकर मौके पर जरूरमंदों को खाना उपलब्ध करवा रही है।