देश राजस्थान

राजस्थान में विधानसभा चुनाव खिसका आगे, नहीं होगा 23 नवम्बर को चुनाव, जानें अब कब होगा चुनाव

नई दिल्ली,
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी गई है। पहले 23 नवंबर को एक चरण में चुनाव होना तय किया गया था। अब इसे बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है। हालांकि, मतदान एक ही चरण में होगा। चुनाव का नतीजा 03 दिसंबर को आएगा।

दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। राजस्थान में एक चरण में वोटिंग की तारीख 23 नवंबर तय की गई थी। मगर, तारीख की ऐलान होने के बाद भारत निर्वाचन आयोग को विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों सहित विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों ने चुनाव की तारीख को लेकर अपनी बात रखी थी।

बताया गया था कि 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी है। इस वजह से बड़ी संख्या में विवाह समारोह और मांगलिक और धार्मिक उत्सव होते हैं। ऐसे में लोगों को असुविधा होगी। वाहनों को कमी सामने आएगी और वोटिंग पर भी असर पड़ सकता है। इस वजह से राज्य के बहुत से सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक संगठनों ने अपने प्रतिनिधित्व के जरिए आयोग से इस तारीख को मतदान टालने की गुहार लगाई थी। आयोग ने इस बात पर विचार किया और मतदान की तारीख में बदलाव करते हुए उसे 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर (शनिवार) कर दिया है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

सुकन्या योजना के नाम पर झांसा

मिजोरम में सीएम भी हारे,10 साल के बाद MNF लौटी सत्ता में

Jeewan Aadhar Editor Desk

कश्मीर: आतंकेियों के शवों को आज दफनाया जायेगा