हरियाणा हिसार

कुलदीप बिश्नोई करेंगे हिसार लोकसभा में भाजपा के लिए प्रचार, सीएम नायब सैनी पहुंचे बिश्नोई के घर, नाश्ते की मेज पर आदमपुर हलके को लेकर हुई बातचीत

आदमपुर,

हिसार लोकसभा सीट से टिकट न मिलने से नाराज चल रहे कुलदीप बिश्नोई से वीरवार सुबह हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी उनके आवास पर मिलने पहुंचे। यह मुलाकात दिल्ली में हुई है। इस दौरान उनके बेटे भव्य बिश्नोई भी मौजूद थे।

मुलाकात के बाद सीएम ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने नाश्ते पर बुलाया था। भाजपा एक परिवार है। कोई नाराज नहीं है। वहीं कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मेरी कोई नाराजगी नहीं है। हिसार में भाजपा भारी मतों से जीतेगी। वहीं चर्चा है कि विधायक भव्य बिश्नोई ने नाश्ते की मेज पर आदमपुर हलके की समस्याओं को सीएम के आगे रखा। नगरपालिका से लेकर विकास कार्यों में हो रही देरी को लेकर अपनी नराजगी सीएम के आगे प्रकट की। सीएम ने भव्य बिश्नोई को आश्वस्त किया है कि आदमपुर हलके से संबंधित उनकी सभी मांगों को गंभीरता से लिया जायेगा।

बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए टिकटों के आवंटन के बाद से कुलदीप बिश्नोई पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। पहले भव्य बिश्नोई को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया। इसके बाद लोकसभा में उनको टिकट भी नहीं दी गई। पिछले 25 दिनों के भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह के प्रचार में एक बार भी नहीं आए। भव्य बिश्नोई भी प्रचार से दूरी बनाए हैं।

इसके बाद सोशल मीडिया पर खबरें आने लगी थी कि कुलदीप बिश्नोई दोबारा से कांग्रेस में आ सकते हैं। हालांकि इन खबरों को कुलदीप बिश्नोई ने निराधार बताया था। कुलदीप ने एक्स पर लिखा था कि कांग्रेस में जाने की जो खबरें उनके बारे में चल रही हैं वह भ्रामक व निराधार हैं। मैंने संघ परिवार व भाजपा का साधारण कार्यकर्ता बनकर काम किया है। आगे भी संघ परिवार व भाजपा की मजबूती के लिए कार्य करता रहूंगा।

Related posts

कोरोना केस मिलने पर बीएसएफ कैंप कंटेनमेंट जोन जबकि ढंढूर व दुर्जनपुर बफर जोन घोषित

ग्वार ने मरवाया…आदमपुर में पंचायतों का दौर आरंभ, जानें हरियाणा—राजस्थान में आज ग्वार की चाल कैसी रही

फाइनल ईयर के छात्रों को भी बिना परीक्षा प्रमोट करने की मांग पर छात्रों ने किया प्रदर्शन