हिसार

आदमपुर : फाग पर राम, मोहन और रत्न को पकड़ा पुलिस ने, जानें क्यों??

आदमपुर,
फाग के अवसर पर एक तरफ पूरा वातावरण रंग में रंगा होता है वहीं कुछ लोग इस दिन जुआं खेलना पसंद करते हैं। ऐसे ही जुआरियों पर पुलिस प्रशासन की विशेष नजर रहती हैं। मोठसरा से कालीरावण के बीच खेत में मोहन लाल, राम सिहं व रतन तीन पत्ती ताश जुआं खेल रहे थे। इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा तो तीनों जुआं खेलते हुए मिले। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से 14870 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने जुआं अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ​लिया।

Related posts

राजली गांव के युवाओं ने किया 67 यूनिट रक्तदान

जेबीटी और सी एण्ड वी से टीजीटी की पदोन्नति हो जायेगी 30 जून तक

आदमपुर बहुतकनीकी के 5 छात्रों का चयन