हिसार

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में खुलेगा कैंसर अस्पताल

समता पुरुषोत्तम अग्रवाल कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास 5 को : जनरल वत्स

टाटा मेमोरियल सेंटर के तकनीकी सहयोग से ममता एंड मधुसूदन अग्रवाल फाउंडेशन की बड़ी पहल

हिसार,
कैंसर के इलाज के लिए दिल्ली और चंडीगढ़ की दौड़ लगाने वाले हरियाणावासियों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। जिले के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में शीघ्र आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक बड़ा कैंसर अस्पताल खुलेगा जिसका नाम समता पुरुषोत्तम अग्रवाल कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट होगा। अस्पताल का शिलान्यास 5 मार्च को अजंता फार्मा लिमिटेड और समता ग्रुप के संस्थापक के साथ-साथ जिंबाब्वे के मुंबई स्थित मानद राजदूत पुरुषोत्तम अग्रवाल करेंगे।
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की संचालन समिति (महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन एंड साइंटिफिक रिसर्च सोसाइटी) की प्रेजीडेंट और हरियाणा की पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने कहा कि टाटा मेमोरियल सेंटर के तकनीकी सहयोग से ममता एंड मधुसूदन अग्रवाल फाउंडेशन ने यह बड़ी पहल की है। उन्होंने इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार प्रकट करते हुए इसका श्रेय अजंता फार्मा परिवार और अग्रवाल समाज को दिया।
राज्यसभा सांसद जनरल डॉ. डीपी वत्स ने कहा कि हरियाणा के लोगों को लंबे समय से कैंसर अस्पताल का इंतजार था। अब उनका यह सपना साकार होगा और न सिर्फ हरियाणा बल्कि पंजाब और राजस्थान के लोगों को भी इस अस्पताल का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि 5 मार्च को इस अस्पताल का शिलान्यास होगा और निर्धारित समय में इसका निर्माण कर लोकार्पित किया जाएगा। सांसद वत्स ने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया।
उल्लेखनीय है कि ममता एंड मधुसूदन अग्रवाल फाउंडेशन की पहल पर इस शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता अजंता फार्मा लिमिटेड के सह-संस्थापक एवं वाइस चेयरमैन, समता फाउंडेशन के ट्रस्टी और मुंबई में उगांडा के मानद राजदूत श्री मधुसूदन अग्रवाल करेंगे। इस अवसर पर एसकेएस इस्पात एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्री अनिल गुप्ता, जेनक्रेस्ट के चेयरमैन श्री रवि अग्रवाल, सीजे डारसेल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के चेयरमैन श्री कृष्ण गोरखपुरिया और श्री श्रीनिवास रोडलाइंस के चेयरमैन व ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेंद्र आर्य की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। कोविड-19 महामारी को देखते हुए शिलान्यास समारोह में सभी तरह की सतर्कता बरती जाएगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ सैनिटाइजर व स्वच्छता के पुख्ता बंदोबस्त किये जाएंगे।
गौरतलब है कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की स्थापना हरियाणा के पूर्व ऊर्जा मंत्री श्री ओपी जिन्दल जी ने किया था। उनका लगाया हुआ यह पौधा आज वटवृक्ष बन गया है और हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के लाखों लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं।

Related posts

विवाह शगुन योजना में अब सरकार देगी 51 हजार रुपये : मुख्यमंत्री

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसानों को निर्णायक लड़ाई लडऩे की जरुरत : का. हरपाल सिंह

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान