हिसार

मां वैष्णों सेवा समिति व पार्षद महेंद्र जुनेजा ने सफाई कर्मचारियों का फूल मालाएं पहना किया सम्मान

हिसार,
कोरोना योद्धाओं को वार्ड 17 के पार्षद डा महेंद्र जुनेजा व पटेल नगर की मां वैष्णों सेवा समिति ने फूल मालाएं पहनाकर सम्मान किया गया। उसे पूर्व कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी की थर्मेल स्केनिंग की गई। जिससे कोरोना संक्रमण से सभी का बचाव किया जा सके। जहां सफाई कर्मचारी कोरोना योद्धाओं का फूल मालाओं से सम्मान किया गया। वहीं मां वैष्णों सेवा समिति की ओर से गरीब, जरूरतमंद व प्रवासी लोगों भोजन मुहैया करवाया जा रहा है। पार्षद डा महेंद्र जुनेजा ने कहा कि सफाई कर्मचारी हमारे कोरोना योद्धा है और इनका सम्मान करना हमारा नैतिक फर्ज बनता है। मेरी शहरवासियों से अपील है कि इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें। ताकि हम कोरोना संकट के समय में जीत हासिल कर सके। प्रधान हरिश छाबडा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में लॉक डाउन है। लॉक डाउन की वजह से गरीब, जरूरतमंद व प्रवासी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन लोगों व परिवार को भोजन की कमी से भूखा न सोना पड़े, इसलिए समिति दिन रात जनसेवा में लगी हुई है। समिति की ओर से सुबह व शाम दोनों समय कुल 3 से 4 हजार लोगों को को भोजन करवाया जाता है। संस्था की ओर से पटेल नगर एरिया मॉल कॉलोनी, संजय नगर, रामपुरा मोहल्ला हाई स्कूल के पीछे, सेक्टर 16 -17 बायपास,हरिदास मोहल्ला, बाल्मिकी मोहल्ला, अंबेडकर भवन आदि में सुबह व शाम के समय भोजन करवाया जाता है। संस्था की ओर से संचित सिंधवानी, अमित महता, गौरव बक्शी, अतुल सिंघवानी, अनिल सिंधवानी, उतम सिंह, राम बठेजा, सुशील एलावादी, अश्वनी चुघ, राजकुमाार, लवली तनेजा, जोगिंद्र खनेजा, अमित खनेजा, श्याम मधु, नरेश मेहता, सोनू एलावादी, शुभम चुघ, डा रमेश कालडा, डा संजय आहुजा, उतम सिंह चंदेल, संजय झाब, राजू सिंधवानी, जितेंद्र कुमार, कंवलजीत तनेजा, श्याम मधु, सुनील बठेजा, हितेश कालडा, विजय कक्कड, गुलशन छाबडा, हितेश गांधी, सुरेश कक्कड, तुषार छाबडा, गोपाल छाबडा, पंकज महतानी, सुरेंद्र नारंग आदि की टीम जरूरतमंद लोगों को भोजन करवा रहे हैं।

Related posts

इनेलो दो फाड़ होने के बाद हो गई जीरो—रणबीर सिंह गंगवा

चिड़ौद-भेरियां रोड पर रेलवे अंडरब्रिज का विधायक ने किया शुभारंभ

Jeewan Aadhar Editor Desk

बूंद—बूंद को तरसे लोग..नहाने से लगे कतराने..पानी के लिए होने लगे झगड़े