हिसार

लॉकडाऊन के चलते पर्यावरण में हो रहा अभूतपूर्व सुधार : सहजानंद नाथ

हिसार,
मिशन ग्रीन फाऊंडेशन के संस्थापक स्वामी सहजानंद नाथ ने कहा कि लॉकडाऊन के चलते पर्यावरण में अभूतपूर्व सुधार हो रहा है। इससे यह साबित होता है कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में हम मानवों में बहुत बड़ी भूमिका है। जब से कोरोना वायरस के चलते विश्व के विभन्न देशों में लॉकडाऊन लागू किए गए हैं तब से पर्यावरण में काफी सुधार हुए हैं। देश की बात करें तो दिल्ली के प्रदूषण इंडेक्स में काफी गिरावट आई है और वहां की हवा काफी साफ हुई है। गंगा सहित अन्य नदियों का पानी पहले से काफी साफ हुआ है। आसमान में अब धूल व धुएं का गुब्बार नजर नहीं आता और चांद व तारे साफ-साफ दिखाई रहे हैं और धूप भी पहले से काफी खिली हुई निकल रही है। साफ आबो हवा से जालंधर शहर से हिमाचल की चोटियां दिखाई देने लगी हैं। वहीं नासा ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि इन दिनों में पृथ्वी का कंपन बहुत कम हो गया है क्योंकि पृथ्वी पर हर समय करोड़ों वाहन, हवाई जहाज, ट्रेन सहित फैक्ट्रियां हर समय दौड़ती रहती थीं लेकिन अब सब स्थिर है। निरतंर हो रही मानवीय गतिविधयों से न केवल हमारा पर्यावरण बल्कि पृथ्वी, वायुमंडल व सौरमंडल तक प्रभावित हो रहे हैं। इसलिए यह प्रमाणित करता है कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के लिए मानव मात्र ही दोषी है। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाऊन ने में इस बारे में पुन: सोचने के लिए मौका दिया है जो साफ इशारा कर रहा है कि हमें भौतिकवाद को छोडक़र पुन: प्रकृति की ओर लौटना चाहिए। सहजानंद नाथ ने कहा कि वहीं ध्यान व अध्ययन के लिए भी समय एकदम उपयुक्त है जिसका लाभ उठाया जा सकता है।

Related posts

डॉ. बलजीत शास्त्री ‘ज्योतिष गौरव अवार्ड’ से सम्मानित

मां भ्रामरीदेवी बनभौरी में धाम में हुआ 3100 कन्याओं का पूजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

11 मार्च 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम