हिसार

विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर किसान सभा ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

आदमपुर (अग्रवाल)
अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी आदमपुर की ओर से सोमवार को प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार अशोक कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में पैट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम तुरंत प्रभाव से वापस लेने, किसानों की गेहूं फसल का बकाया भुगतान तुरंत करने, विभिन्न तरह के जीन्स जैसे चना, सरसों आदि की बची हुई खरीद तुरंत शुरू करने, लोकडाउन के दौरान किसानों के बच्चे जो विभिन्न महानगरों में कार्य कर रहे थे वे अभी घर आ गए हैं तो किसान परिवार को प्रतिमाह 10,000 पैंशन देने, फसल बीमा करने, प्राइवेट कंपनियों के बजाय सरकारी कंपनी को लगाया जाए, फसल बीमा प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए, कृषि कार्ड की राशि बढ़ाई जाए, ब्याज वसूली के कार्य को पारदर्शी किया जाए क्योंकि कृषि कार्ड और उसकी ब्याज वसूली की आड़ में अधिकारी भोले-भाले किसानों से भारी धोखाधड़ी करते हैं।

छोटे किसानों को जो ब्याज में 3 प्रतिशत की छूट मिलती है वह किसान के खाते में जाने की बजाय अधिकारी डकार जाते हैं। कृषि कार्ड पर बैंकों द्वारा निर्धारित सीमा से ज्यादा ब्याज वसूल किया जा रहा है उस पर भी उचित कार्यवाही की जाए, गांव मोहब्बतपुर व ढाणी मोहब्बतपुर की जमीन की इस्तेमाल व चकबन्दी का कार्य भी तुरन्त किया जाए क्योंकि इस वजह से इन दोनों गांवों के किसानों को फसल ऑनलाइन करवाने, कृषि कार्ड बनवाने व अन्य तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अगर प्रशासन व सरकार इन समस्या का तुरंत समाधान नहीं करती है तो आगामी 23 जुलाई को तहसील स्तर पर किसान सभा धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रुप से राजेश बिजराणिया व दलीप सिंह राड़ ने की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शमशेर लाडवा, तहसील सचिव सतवीर धायल, महेंद्र सिंह नंबरदार, पंचायत समिति सदस्य नरषोतम मेजर, देशराज भाटिया, महेंद्र सिंह सोलंकी, रामचंद्र, राजा राम जाणी, सुभाष थालोड़, वीरेंद्र बगला सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Related posts

मेयर गौतम सरदाना ने डाक्टर डे पर चिकित्सकों को किया सम्मानित

22 अक्टूबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

कैमरी रोड फाटक पर व्यवस्था दुरूस्त करवाई जाए : गोदारा