हिसार

शहीद-ऐ-आज़म भगत सिंह यूथ क्लब ने डोभी में मनाया गणतंत्र दिवस

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव डोभी में शहीद भगत सिंह पार्क में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शहीद-ऐ-आज़म भगत सिंह यूथ क्लब के सदस्यों ने ध्वजारोहण कर मां भारती की जयघोष की। ध्वजारोहण भतेरी कुमारी ने किया। भतेरी कुमारी शहीद भगत सिंह को अपना भाई मानती है और हर रक्षाबंधन के पर्व पर उन्हें राखी बांधती है। वे हर रोज भगतसिंह की प्रतिमा को साफ करती है और उनका एक चित्र हमेशा अपने साथ रखती है।
यूथ क्लब के मुख्य सलाहकार राकेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि शहीदों की कुर्बानी पर गणतंत्र भारत का निर्माण हुआ है। आज भारत देश विश्व का नेतृत्च करने में सक्षम होने की दिशा में बढ़ रहा है। देश के प्रत्येक युवा को राष्ट्रनिर्माण के कार्य में योगदान देते हुए भारत को पुन: विश्वगुरु बनाने का संकल्प लेना चाहिए। क्लब के अध्यक्ष आज़ाद सिंह हिंदुस्तानी ने कहा हमें जात—पात या धर्म के झमेले में फंसने के स्थान पर राष्ट्रनिर्माण के आगे आना चाहिए। स्वच्छता के जरिए राष्ट्रनिर्माण में योगदान देकर हर नागरिक शहीदों को सच्ची श्रद्धाजलि दे सकता है।
इस मौके पर सरपंच किरण कुमारी, पूर्व सरपंच जयवीर सिंह गिल, सुभाष नम्बरदार, ग्राम पंचायत के सदस्य व यूथ के क्लब के सदस्य मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पार्क में सफाई अभियान भी चलाया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में महिला सहित 2 नामजद

सदलपुर में कार की टक्कर से बाइकर्स घायल

युवा वर्ग में बढ़ रही नशे की लत हमारे लिए घातक : शक्तिपुरी