धर्म

परमहंस संत शिरोमणि स्वामी सदानंद जी महाराज के प्रवचनों से—633

एक बार एक युवा व्यापारी अपने व्यापार में लगातार असफल हो रहा था। उसे लगा कि भगवान ने उसे पूरी तरह से छोड़ दिया है। उसने भगवान से बार-बार प्रार्थना की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वह बहुत निराश हो गया और सोचने लगा कि अब उसका कोई भी भविष्य नहीं है।

एक दिन, वह एक साधू के पास गया और अपनी परेशानियों का वर्णन किया। साधू ने उसकी बातों को सुना और फिर कहा, “तुम केवल अपनी नज़र से ही देख रहे हो। भगवान का समय हमेशा सही होता है। तुम सोचते हो कि वह तुम्हारी प्रार्थना का जवाब नहीं दे रहे हैं, लेकिन भगवान जानता है कि तुम्हारे लिए सबसे अच्छा क्या है।”

साधू की बात पर अमल करके व्यापारी ने भगवान पर विश्वास रखते हुए अपनी मेहनत जारी रखी। एक दिन, अचानक उसे एक बड़ा अवसर मिला और उसका व्यापार सफल हो गया।

धर्मप्रेमी सुंदरसाथ जी, भगवान का समय हमेशा सही होता है। हमें विश्वास रखना चाहिए कि जब सही समय आएगा, भगवान हमें हमारी मेहनत का फल जरूर देंगे।

Shine wih us aloevera gel

https://shinewithus.in/index.php/product/anti-acne-cream/

Related posts

परमहंस संत शिरोमणि स्वामी सदानंद जी महाराज के प्रवचनों से—475

परमहंस स्वामी सदानंद जी महाराज के प्रवचनों से—22

Jeewan Aadhar Editor Desk

ओशो : मौत की हार

Jeewan Aadhar Editor Desk