हिसार

एडीसी ने अनाज मंडी व हेल्प डेस्क का दौरा कर फसल प्रबंधों की तैयारियों का लिया जायजा

फतेहाबाद,
फसल खरीद कार्यों की तैयारी का जायजा लेने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने अधिकारियों के साथ स्थानीय अनाज मंडी, मार्किट कमेटी कार्यालय द्वारा स्थापित किए गए हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीसी ने मंडी में साफ-सफाई, शौचालय तथा अन्य व्यवस्थाएं जांचते हुए मार्केट कमेटी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने कहा कि किसानों को मंडियों में फसल बिक्री के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। मंडियों व खरीद केंद्रों में सभी तैयारियों को पुख्ता रखा जाए। उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी के मौसम के मद्देनजर मंडी परिसर में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था रखें। सभी वाटर कूलरों साफ रखें और जरूरत पड़े, तो मटकों की व्यवस्था भी करें। एडीसी डॉ. नागपाल ने फसल खरीद को लेकर सरकार द्वारा जारी नए निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि मंडियों में आने वाली फसल का उठान कार्य भी साथ-साथ करवाते रहें, ताकि किसानों को फसल उतरवाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने किसानों को आश्वास्त करते हुए कहा कि उनकी फसल के एक-एक दाने को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। इसके अलावा किसान की खरीद गई फसल का भुगतान भी 48 घंटों में करवाने के लिए एडीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर मार्किट कमेटी सचिव संजीव सचदेवा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, खरीद एजेंसियों व व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related posts

चबरवाल माइनर टूटी, आसपास की भूमि जलमग्न, पानी से वंचित रहे किसान

फ्यूचर मेकर: मंगलवार तक टली राधेश्याम व सुंदर की जमानत

Jeewan Aadhar Editor Desk

फ्यूचर मेकर कंपनी के उपभोक्ताओं के लिए गुड न्यूज-पढ़े विस्तृत जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk