हिसार

राजस्थान से आई गेहूं के आढ़ती से 1 लाख रुपए जुर्माना व मार्केट फीस वसूली

आदमपुर (अग्रवाल)
दड़ौली रोड पर आदमपुर मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने बुधवार सुबह गेहूंं से भरे राजस्थान से आए 6 ट्रकों को पकड़ा। बाद में कमेटी के अधिकारियों ने 2 हजार 298 गेहूं की बोरियां का वजन करवाकर 1149 क्विंटल के हिसाब से एक लाख एक हजार 754 रुपये मार्केट फीस व जुर्माना के रूप में वसूल किए ।
विस्तृत जानकारी के अनुसार सुबह कमेटी के अधिकारियों को सूचना मिली की दड़ौली रोड स्थित एक कॉटन फैक्टरी में राजस्थान की नम्बर प्लेट लगे 6 ट्रकों में गेहूं आई है। सूचना मिलते ही कमेटी सचिव जितेंद्र कुमार, सह सचिव संदीप कुमार व एआर संजय और निगरानी समिति के संयोजक मुनीष ऐलावादी, सुभाष जैन मौके पर पहुंचे और चालकों से कागजात मांगे। चालकों के पास कोई कागजात नही मिले तो सभी ट्रकों को किसान रेस्ट हाऊस लाया गया।
बाद में अनाज मंडी की फर्म के आढ़ती बगड़ावत सिंह ने बताया कि उसने कई किसानों की गेहूं खरीदी थी। जिसकों ट्रकों में भरकर मंडी में लेकर आया था। मामले का पता लगते ही नायब तहसीलदार ललित जाखड़ व आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची। मार्केट कमेटी सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि मंडी में अगर दूसरे प्रदेश से कोई किसान गेहूं लाता है तो उसकी मार्केट फीस नही लगती। अगर कोई व्यापारी अलग-अलग किसानों से गेहूं एकत्रित करके लाता है तो उसे मार्केट फीस भरनी होती है। इस मामले में ऐसा नही किया गया था।
इस मामले में एक हजार 149 क्विंटल गेहूं का 1736 रुपये के हिसाब से 19 लाख 94 हजार 664 रुपये बनते है। दो प्रतिशत मार्केट फीस के हिसाब से 39 हजार 893 रुपये व 2 प्रतिशत एचआरडीएफ के रूप में 39 हजार 893 रुपये और 21 हजार 968 रुपये जुर्माना लगाया है। टोटल एक लाख एक हजार 754 रुपये मार्केट फीस व जुमाने के रूप में वसूले गए है।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

किसान 15 से करवाएं भावांतर भरपाई योजना में पंजीकरण

Jeewan Aadhar Editor Desk

हर गांव 20 युवाओं को रक्तदान के लिए करें तैयार—राकेश शर्मा

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रणामी स्कूल में विद्यार्थियों को बांटा गुरु गोबिंद सिंह व महाराणा प्रताप का साहित्य

Jeewan Aadhar Editor Desk