Uncategorized

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया रतिया शहर सहित अनेक क्षेत्रों का दौरा

रतिया,
उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने शनिवार को रतिया शहर सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर वीकेंड लॉकडाउन में कानून व सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने रतिया बस अड्डा, बुढलाडा रोड, टोहाना रोड, मैन बाजार, हमजापुर, अयाल्की, अहरवां आदि व बनाए गए कंटेनमेंट जोन व क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने जिला फतेहाबाद में वीकेंड लॉकडाउन लागू करने के आदेश जारी किए है, जिसके तहत 3 मई सोमवार को प्रात: 5 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन लागू रहेगा। जिला में इन आदेशों के तहत कोई भी नागरिक अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। कोई भी वाहन और पैदल नागरिक सार्वजनिक स्थलों पर घुमता हुआ नजर नहीं आएगा। आदेशों की अवहेलना करने वाले नागरिकों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पुलिस विभाग व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर निरीक्षण करें। वीकेंड लॉकडाउन पूर्णतया लागू रहना चाहिए।
उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं के वाहनों, इस कार्य में लगे हुए लोगों, स्वास्थ्यकर्मियों, ड्यूटी पर तैनात नगर निकाय कर्मियों, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, पुलिस, सीआईपीएफ, बिजली, अग्निशमन, मान्यता प्राप्त पत्रकार सहित कोविड-19 ड्यूटी में तैनात कर्मियों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं और कोविड-19 ड्यूटी में तैनात कर्मियों को पहचान पत्र साथ रखना होगा। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं के निर्माण करने वाले कर्मियों और राज्य के अंदर व बाहर आने वाले आवश्यक सेवाओं के वाहनों को छूट मिलेगी। उन्होंने कहा कि वीकेंड लॉकडाउन व कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी कोविड-19 के संक्रमण से स्वयं बचें और अन्य लोगों को बचाने में भी अपना अह्म योगदान दें।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से घबराने की जरूरत नही हैं बल्कि सावधानी रखकर इससे बचा जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए कंटेनमेंट क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए। दिन में दोनों समय सुबह और शाम के समय खास कर उन जगह को सैनिटाइज किया जाए जहां पर व्यक्ति का हाथ स्पर्श होता हैं। उन्होंने निर्देश दिए गए कि इस क्षेत्र की साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन की ओर विशेष तौर पर ध्यान दें। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सही डाइट के बारे में लोगों को जानकारी दे। लोगों का यह भी बताया जाए कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें व यदि उन्हें फ्लू लाइक लक्षण दिखाई दे तो वे डाक्टर को बताए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी व नियमों का लोग पालन करें जिससे की इस रोग को फैलने से रोका जा सकें। इस अवसर पर उपमंडलाधीश भारत भूषण कौशिक, डीएसपी सुभाष बिश्रोई, एसएचओ जयभगवान, नायब तहसीलदार भजनदास सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

Microsoft Office permanent activator Free Download — latest windows device drivers download.Download Microsoft Office Activator Permanent❗️

Jeewan Aadhar Editor Desk

Basic tasks for creating a PowerPoint presentation.

Jeewan Aadhar Editor Desk

Windows 10 pro os 64 bit with product key freefree –

Jeewan Aadhar Editor Desk