फतेहाबाद

फतेहाबाद में डीसी ने दिए गांवों में ठीकरी पहरा लगाने के आदेश

फतेहाबाद,
जिलाधीश एवं उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने जिला के सभी गांवों में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए ठीकरी पहरा लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। उपायुक्त ने आदेशों में कहा है कि संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ इन आदेशों की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे और प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में देंगे। इसके अलावा यदि कोई अप्रिय व अनहोनी घटना या गतिविधि होती है अथवा कोई संदिग्ध व्यक्ति, अनाधिकृत व्यक्ति गांव में प्रवेश करता हुआ पाया जाता है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन में दी जाए। लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया जाए और उन्हें अनावश्यक रूप से भीड़ वाले स्थानों पर जाने से रोका जाए। सरपंच अपने-अपने गांवों में स्वस्थ नौजवानों की ठीकरी पहरा के लिए ड्यूटी लगाए और अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर नजर रखे और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार उनका मेडिकल परीक्षण करवाये।
जिला में 73.40 प्रतिशत हुआ गेहूं की फसल का उठान
उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने बताया कि जिला में चारों खरीद एजेंसियों द्वारा अब तक 651078 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है, इसमें से 477888 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया जा चुका है, जोकि खरीद का 73.40 प्रतिशत है। जिला में अब तक 651978 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है, जिसमें फूड सप्लाई ने 204452 मीट्रिक टन, हैफेड ने 280544 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 95909 मीट्रिक टन तथा एफसीआई ने 70173 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। इसके साथ-साथ जिला में अब तक 477888 मीट्रिक टन गेहूं फसल का उठान किया गया है, जिसमें से फूड सप्लाई ने 142284 मीट्रिक टन, हैफेड ने 202344 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 79107 मीट्रिक टन तथा एफसीआई ने 54153 मीट्रिक टन गेहूं की फसल का उठान किया है। उन्होंने बताया कि जिला की मंडियों से 73.40 प्रतिशत गेहूं की फसल का उठान कार्य किया गया है।
डीआरओ प्रमोद चहल कंट्रोल रूम के ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त
उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने एक आदेश जारी कर जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल को कंट्रोल रूम का ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त किया है। जिला स्तर पर लघु सचिवालय में कंट्रोल रूम (01667-230018) स्थापित किया गया है। उपायुक्त डॉ. नागपाल ने बताया कि कंट्रोल रूम में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव नरेश झांझड़ा (मो. 9416124764), उपायुक्त कार्यालय के अधीक्षक राज कुमार मेहता (8168728137) व सुनील कुमार (8607775529) को भी ड्यूटी पर लगाया है।

Related posts

बेरोजगार युवक को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 3 महीने तक बिजली निगम में करवाया काम

Jeewan Aadhar Editor Desk

मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए भारत निर्वाचन आयोग का बड़ा निर्णय

भोडिया खेड़ा महाविद्यालय में ‘गणित और हम’ विषय पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता आयोजित