हिसार

आदमपुर में कोरोना कहर, 3 लोगों की हुई मौत

आदमपुर,
कोरोना संक्रमण के चलते आदमपुर के 3 लोगों का अलग—अलग अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। तीनों पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेंटर पर थे। सभी का अंतिम संस्कार कोविड नियमानुसार कर दिया गया।
आदमपुर के 50 वर्षीय राम स्वरुप 9 मई से हिसार के निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे। 13 मई को दोपहर बाद उनका निधन हो गया। पिछले 3 सालों से उनकी कुछ दवाईयां भी चल रही थी। इसी दौरान 4 मई को वो कोविड की चपेट आ गए थे।
चूलि बा​गड़ियान के 60 वर्षीय भजनलाल 9 मई से हिसार के निजी अस्पताल दाखिल थे। वे कोविड के अलावा अन्य कई गंभीर बिमारियों से ग्रस्त थे। 9 मई से ही वेंटिलेंटर पर थे। 12 मई को उनका निधन हो गया। वे 3 मई को कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे।
मोड़ाखेड़ा के 63 वर्षीय हरद्वारी लाल 6 मई से अग्रोहा मेडिकल में उपचाराधीन थे। कुछ समय पहले उनकी बाइपास हार्ट सर्जरी हुई थी। 2 मई को वो कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। हालत बिगड़ने पर उनको 6 मई अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। चिकित्सकों ने उनको बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन 12 मई को उनका निधन हो गया।

Related posts

रोडवेज हड़ताल : लंबी चली हड़ताल व विभागीय घाटे के लिए ठहराया सरकार व उच्चाधिकारियों को जिम्मेवार

सिमरन मिस एच.के.एस.डी एवं आरजू मिस ईव बने

Jeewan Aadhar Editor Desk

ताजा सब्जियों के साथ बागवानी का भी शौक पूरा करती किचन गार्डनिंग