हिसार

5-जी टेस्टिंग से कोविड-19 संक्रमण महज अफवाह : डीआईजी

हिसार,
डीआईजी बलवान सिंह राणा ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से समाज में अफवाह फैलाई जा रही है कि कोविड-19 का प्रसार 5-जी परीक्षण के दौरान उत्सर्जित विकिरणों के कारण होता है और इस उत्सर्जन के कारण लोगों की जान जा रही है। इस संबंध में सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहे हैं। वास्तव में ये अफवाहें पूरी तरह से निराधार हैं और कोविड-19 के प्रसार और 5-जी के परीक्षण के बीच में कोई संबंध नहीं है।
डीआईजी बलवान सिंह राणा ने कहा कि इस तरह की अफवाहें मोबाइल टॉवर प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाने के लिए या अन्य उद्देश्यों के साथ कुछ व्यक्तियों या संगठन के द्वारा फैलाई जा रही हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर या इंस्टाग्राम पर इस प्रकार की कोई खबर अपलोड ना करें। यदि आपको ऐसी पोस्ट प्राप्त होती है तो उसे शेयर ना करें और इस प्रकार की तथ्यहीन खबरों पर विश्वास ना करें। उन्होंने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को भी निर्देश दिए है कि कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार में 5-जी परीक्षण से जुड़ी अफवाहों पर विशेष रुप से निगरानी रखें और इस तरह की अफवाह फैलाने वाले पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

Related posts

20 अप्रैल 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने नारनौंद अनाज मंडी का दौरा कर फसल खरीद प्रबंधों का लिया जायजा

Jeewan Aadhar Editor Desk

इनेलो प्रदेश की राजनीति में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरी : वेद प्रकाश मुंडे