राशिफल

आदमपुर में 13 लोग मिले कोरोना संक्रमित

आदमपुर,
कोरोना की दूसरी लहर आदमपुर में करीब—करीब समाप्त होने की तरफ बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिस्ट के अनुसार 29 मई को मंडी आदमपुर में 5 तथा आसपास के गांवों में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। जानकारी के मुताबिक मंडी आदमपुर के माडल टाउन में 44 वर्षीय महिला, शिव कॉलोनी में 40 वर्षीय युवक, दड़ौली रोड पर 78 वर्षीय बुजुर्ग, भरत नगर में 31 वर्षीय युवक तथा कॉलेज रोड पर 28 वर्षीय महिला कोरोना से संक्रमित मिली।
वहीं आदमपुर में 47 वर्षीय महिला व 13 वर्षीय छात्रा, कोहली में 45 वर्षीय युवक, सदलपुर में 16 वर्षीय युवक, सीसवाल में 45 वर्षीय युवक, मोहब्बतपुर में 55 वर्षीय किसान तथा भाणा में 34 वर्षीय महिला व 19 वर्षीय छात्र संक्रमित मिला।

Related posts

9 मार्च 2023 : जानें गुरुवार का राशिफल

राशिफल 02 जुलाई 2018 : जानें सप्ताह का पहला दिन आपका कैसा गुजरेगा

राशिफल 19 मईः शनिवार कैसा गुजरेगा देखें