हिसार

काली—पीली आंधी ने आदमपुर में दिखाया तांडव

आदमपुर,
शाम करीब पौने पांच बजे आदमपुर क्षेत्र में जोरदार आंधी आई। राजस्थान की तरफ से आई काली—पीली आंधी ने जन जीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया। इस आंधी से चारों ओर धूल का गुब्बार छा गया। आदमपुर क्षेत्र में अचानक अंधेरा छा गया।

कई सालों बाद आई आंधी
तेज रफ्तार से आए इस अंधड़ ने रास्ते में आए कई पेड़- पौधों, बोर्ड, तार व होर्डिंग्ज को भी चपेट में ले लिया। हर ओर अफरा तफरी का माहौल हो गया। करीब आधे घंटे तक यह आलम रहा। क्षेत्र में कई जगहों पर पेड़ों की मोटी टहनियां टूट कर गिर गई। पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। लोगों का कहना है कि इस प्रकार की आंधी कई सालों के बाद देखने को मिली है।

गर्मी से हल्की राहत
अंधड़ ने गर्मी से भी हल्की राहत दी। इससे पहले तेज धूप की तपन से आम जन को बेहाल कर रखा था। लेकिन, आंधी ने भले ही वातावारण को धूल से भर दिया हो, लेकिन इसके बाद से छाए बादलों की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

Related posts

रीना रानी ने उठाया निशुल्क योग प्रशिक्षण देकर लोगों को स्वस्थ बनाने का बीड़ा

Jeewan Aadhar Editor Desk

जैविक खेती की सभी फसलों की विकसित हों समग्र सिफारिशें, कम जोत वाले किसानों को करें प्रेरित : कुलपति

महाराजा अग्रसैन जयन्ती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करे केंद्र – बजरंग गर्ग