हिसार

काली—पीली आंधी ने आदमपुर में दिखाया तांडव

आदमपुर,
शाम करीब पौने पांच बजे आदमपुर क्षेत्र में जोरदार आंधी आई। राजस्थान की तरफ से आई काली—पीली आंधी ने जन जीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया। इस आंधी से चारों ओर धूल का गुब्बार छा गया। आदमपुर क्षेत्र में अचानक अंधेरा छा गया।

कई सालों बाद आई आंधी
तेज रफ्तार से आए इस अंधड़ ने रास्ते में आए कई पेड़- पौधों, बोर्ड, तार व होर्डिंग्ज को भी चपेट में ले लिया। हर ओर अफरा तफरी का माहौल हो गया। करीब आधे घंटे तक यह आलम रहा। क्षेत्र में कई जगहों पर पेड़ों की मोटी टहनियां टूट कर गिर गई। पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। लोगों का कहना है कि इस प्रकार की आंधी कई सालों के बाद देखने को मिली है।

गर्मी से हल्की राहत
अंधड़ ने गर्मी से भी हल्की राहत दी। इससे पहले तेज धूप की तपन से आम जन को बेहाल कर रखा था। लेकिन, आंधी ने भले ही वातावारण को धूल से भर दिया हो, लेकिन इसके बाद से छाए बादलों की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

Related posts

जिलास्तरीय सडक़ सुरक्षा प्रतियोगिता में गुरु जम्भेश्वर स्कूल के विद्यार्थी छाए

डॉ. बी.आर. कंबोज होंगे हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के नए कुलपति

डा. सुधीर की कोरोना दवा की खोज ने दिलों को गर्व से भर दिया : विनीत चांदना