हिसार

काली—पीली आंधी ने आदमपुर में दिखाया तांडव

आदमपुर,
शाम करीब पौने पांच बजे आदमपुर क्षेत्र में जोरदार आंधी आई। राजस्थान की तरफ से आई काली—पीली आंधी ने जन जीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया। इस आंधी से चारों ओर धूल का गुब्बार छा गया। आदमपुर क्षेत्र में अचानक अंधेरा छा गया।

कई सालों बाद आई आंधी
तेज रफ्तार से आए इस अंधड़ ने रास्ते में आए कई पेड़- पौधों, बोर्ड, तार व होर्डिंग्ज को भी चपेट में ले लिया। हर ओर अफरा तफरी का माहौल हो गया। करीब आधे घंटे तक यह आलम रहा। क्षेत्र में कई जगहों पर पेड़ों की मोटी टहनियां टूट कर गिर गई। पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। लोगों का कहना है कि इस प्रकार की आंधी कई सालों के बाद देखने को मिली है।

गर्मी से हल्की राहत
अंधड़ ने गर्मी से भी हल्की राहत दी। इससे पहले तेज धूप की तपन से आम जन को बेहाल कर रखा था। लेकिन, आंधी ने भले ही वातावारण को धूल से भर दिया हो, लेकिन इसके बाद से छाए बादलों की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

Related posts

शहर के मुख्य बाजारों में नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

Jeewan Aadhar Editor Desk

ब्रह्मïकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को कोरोना राहत कोष के लिए दिया 5 लाख का चेक

मास्क लगाओ, दूरी बनाओ