झज्जर

बस—हाइवा में टक्कर, हाइवे में लगी आग, चालक जिंदा जला

झज्जर,
बहादुरगढ़ बाईपास पर सेक्टर 9 मोड़ पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, एक बस और हाइवे में टक्कर हो गई। बस के टकराते ही हाइवे में आग लग गई। हादसे में हाइवे चालक की आग से झुलसने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि बहादुरगढ़ के पास एक बस और हाइवे में में जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर से हाइवे का सीएनजी कनेक्शन टूट गया। कनेक्शन टूटते ही हाइवे में आग लग गई। आग हवा के साथ तेजी से फैल गई। इससे पहले हाइवे का चालक कुछ समझ पाता आग की लपटो ने उसे घेर लिया और जलकर उसकी हाइवे में ही मौत हो गई। हाइवे में मौजूद चालक के बेटे ने उसे बचाने की कोशिश की। इस कोशिश में उसका बेटा भी आग से झुलस गया। पुलिस जांच अधिकारी के अनुसार स्टेरिंग और सीट में फंस जाने के कारण हाइवा चालक समय रहते निकल नहीं पाया और दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान यूपी के बलुंदशहर निवासी बॉबी सिंह के रुप में हुई है। वहीं मृतक बॉबी सिंह के बेटे को गंभीर अवस्था में रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पढ़े—वाह मोदी वाह! ना गोली चलाई…ना हथियार उठाया..फिर भी खून के आंसू पीने को मजबूर हुआ पाकिस्तान

Related posts

रोडवेज की बस गिरी खाई में, दर्जनभर लोग हुए घायल

सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 5 गंभीर रुप से घायल

उफ्फ.. 2 दिन और 3 आॅनर किलिंग, चिता से पुलिस ने उठाई लड़की की लाश

Jeewan Aadhar Editor Desk