जींद

हरियाणा में 6 मुस्लिम परिवार बने हिंदू, जनेऊ धारण करके अपनाया हिंदू धर्म

नरवाना,
गांव दनौदा कलां में रहने वाले 6 मुस्लिम परिवारों ने हिंदू धर्म में वापसी की है। उन्होंने पूरी हिंदू परम्परा के साथ जनेऊ धारण करके हिंदू धर्म को अपनाया है।

दरअसल, बीते शनिवार को मुस्लिम परिवार के एक बुजुर्ग का देहांत हो गया था। मुस्लिम धर्म के अनुसार शव को दफनाया जाता है। मगर उन्होंने शव को दफनाने की बजाय उसका अंतिम संस्कार किया व अपने पूर्वजों के हिंदू धर्म में वापसी कि घोषणा कर दी।

परिवार के सदस्य रमेश के अनुसार उनके पूर्वज हिंदू हुआ करते थे, मगर औरंगजेब के अत्याचारों से तंग आकर उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया था। अब शिक्षित नौजवान बच्चों को जब असलियत का ज्ञान हुआ तो पूरे परिवार ने बिना किसी दबाव के हिंदू धर्म को अपना लिया है।

गांव के सरपंच पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि संविधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म को अपना सकता है, इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं है बल्कि इनके इस फैसले का सम्मान पूरा गांव करता है।

Related posts

जींद विधानसभा उपचुनावः कांग्रेस ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को बनाया उम्मीदवार

जींद की धरती पर लिखा जायेगा 23 जनवरी को एक नया अध्याय, जींद में वर्षों तक याद रखी जायेगी 23 जनवरी

जलघर के वाटर टैंक में डूबने से दो की मौत