हिसार

आदमपुर गड़बड़ झाला : BSNL टावर से दिन—दहाड़े बैटरी चोरी, सुरक्षा कम्पनी सिर्फ कागजों में

आदमपुर,
गांव आदमपुर में लगे बीएसएनएल के टावर से बैटरी चोरी हो गई। घटना के 3 दिन बाद पुलिस में शिकायत दी गई। इससे ये मामला पूरी तरह संदिग्ध बन जाता है। चौकान्ने वाली बात तो यह है कि चोरी की शिकायत पुलिस को सुरक्षा कम्पनी के कर्मचारियों के स्थान पर बीएसएनएल के अधिकारी को देनी पड़ी।
पुलिस को दी शिकायत में आदमपुर बीएसएनएल के जेई ने बताया कि 3 जुलाई को दिन—दहाड़े करीब 1 से 2 बजे के बीच अज्ञात चोर आदमपुर गांव के बीएसएनएल टावर के दरवाजे के ताले को कटर से काटर बैटरी के 41 सैल ले गए। चोरी का पता टावर के बंद होने से चला।
बता दें, टावर की सुरक्षा का जिम्मा पंजाब की कम्पनी मैसर्ज रोशन एंड कम्पनी का है। कम्पनी ने सुरक्षा के नाम पर यहां केवल कागजी खानापूर्ति कर रखी है। लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति होने से साफ है कि दाल में कहीं ना कहीं कुछ काला अवश्य है। वहीं 3 जुलाई को घटना का पता चलने के बाद भी 6 जलाई को पुलिस में शिकायत देना मामला को संदिग्ध बनाता है।
फिलहाल, आदमपुर पुलिस ने जेई की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है।

Related posts

बनभौरी धाम ट्रस्ट ने 175 जरूरतमंदों को दिया एक सप्ताह का राशन

परिजनों के चंगुल से छुटकर, लडक़ी ने किया अंतरजातीय प्रेम विवाह

स्टेशन मास्टर ने मारा दैनिक यात्री को थप्पड़, आगे से स्टेशन पर दिखाई न देने की हिदायत दी