राजस्थान

राजस्थान : घर में सो रहे परिवार को डंपर ने कुचला, 5 की दर्दनाक मौत

चालक डंपर छोड़ कर फरार, ग्रामीण सन्न

झालावाड़,
बड़ी खबर राजस्थान के झालावाड़ से आ रही है। यहां पर बेकाबू डंपर ने 5 लोगों को कुचल दिया। मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार डंपर जयपुर की ओर से आ रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे स्थित एक घर में परिवार सो रहा था। अनियंत्रित डंपर घर में जा घुसा, जिससे पति-पत्नी व उनके तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा देर रात के बीच बताया जा रहा है।
वट्सऐप पर न्यूज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करके करें ग्रुप को ज्वाइन
मण्डावर थाना अधिकारी मुरलीधर ने बताया कि घाटोली निवासी सुरेश का परिवार मजदूरी करता था। रात 12.30 बजे तेज गति से आ रहे एक डंपर ने उसके परिवार को कुचल दिया। जिसमें सुरेश उसकी पत्नी सीताबाई, पुत्र पवन, कमलेश और बालिका निर्मला की मौत हो गई।

जबकि दुर्गेश और बाबूलाल दूर सो रहे थे, इसलिए बच गए। घटना के बाद डम्पर को मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए झालावाड़ एसआरजी अस्पताल लेकर पहुंच गई है। इस हादसे की जिसने भी खबर सुनी वह सन्न रह गया।

Related posts

ऑनलाइन डेटिंग: लड़की ने बिजनसमैन को मौत के घाट उतारा, सूटकेस में भरकर फेंक दिया शव

RPSC सीनियर टीचर के पदों पर निकली 640 सरकारी नौकरी

राजस्थान चुनाव : बीजेपी में कलह हुई आरंभ—बागी सबक सिखाने के मूढ़ में

Jeewan Aadhar Editor Desk