हिसार

मॉडल टाऊन गुरूद्वारा में विशाल वेक्सीनेशन शिविर 9 को : डा. वैभव बिदानी

मौके पर ही होंगे रजिस्ट्रेशन, पहली व दूसरी दोनों डोज लगाई जाएंगी

हिसार,
शहर के मॉडल टाऊन स्थित गुरूद्वारा में 9 जुलाई को विशाल कोरोना वेक्सीनेशन शिविर लगाया जाएगा। शिविर में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को वेक्सीन दी जाएगी।
यह जानकारी देते हुए डा. वैभव बिदानी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए जाने वाले इस वेक्सीनेशन शिविर में कोविशील्ड की वेक्सीन लगाई जाएगी। इसके तहत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को पहली डोज व निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद जिनको दूसरी डोज लगनी है, उनको दूसरी डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर का समय सुबह 9.30 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। रजिस्ट्रेशन टीकाकरण केन्द्र पर ही किया जाएगा। इसके लिए अपना आधार कार्ड व मोबाइल साथ लाना होगा। उन्होंने नागरिकों को सलाह दी कि वे टीकाकरण के लिए खाली पेट न आएं बल्कि भोजन या अन्य खाद्य पदार्थ खाकर आएं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक वेक्सीन स्थल पर सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें और मास्क अवश्य लगाकर आएं। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की सहायता के लिए डॉरु वैभव बिदानी के मोबाइल नंबर 8950813130, आदित्य ऐलावादी के मोबाइल नंबर 7419751400, विक्रांत जैन के मोबाइल नंबर 7206430680 तथा कुनाल राजपाल के मोबाइल नंबर 9812272322 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related posts

लॉकडाऊन खुलने तक जारी रहेगा जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने का कार्य : संजय चौहान

आदमपुर : मायके में रह रही 2 बच्चों की मां लापता

आदमपुर में फिर मिले 3 कोरोना पॉजिटिव, 75 ने लगवाई वैक्सिन