हिसार,
जिले में एक एक्सईएन द्वारा दूसरे एक्सईएन को धमकाए जाने का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी एक्सईएन समेत दो के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायत एक्सईएन सुनील कुमार द्वारा दी गई है।
आरोपियों की पहचान एक्सईएन जितेंद्र मान और उसके एक जानकार छत्रपाल के रूप में हुई है। इनके खिलाफ आईपीसी 294, 506, 499, 500, 120बी व 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी फतेहाबाद में और पीड़ित इस समय हिसार में कार्यरत है।
वट्सऐप पर न्यूज पढ़ने के लिए यहां क्ल्कि करें।
पुलिस को दी शिकायत में एक्सईएन सुनील ने बताया कि आरोपी छत्रपाल ने 6 जुलाई को रात 1:15 बजे फोन करके जान से मारने की धमकी देने व देख लेने की बात कही। आरोपी छत्रपाल ने खुद को एक्सईएन जितेंद्र मान का भाई बताया था। नम्बर ब्लॉक करने के बाद भी आरोपी ने उसे लगातार फोन किया।
सुनील ने बताया कि जितेंद्र मान नारनौल में उसके अंडर एसडीओ पद पर कार्यरत था। इस दौरान जितेंद्र मान ने उसके साथ अभद्र व्यवहार व गाली गलौज की थी। जांच पड़ताल में जितेंद्र मान को दोषी पाया था, लेकिन इसी वजह से जितेंद्र मान उससे रंजिश रखता है। इसी रंजिश के चलते उसने धमकी दिलवाई है।