वट्सऐप पर न्यूज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नई दिल्ली,
प्रिंसिपल चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर, मुंबई ने इनकम टैक्स भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के जरिए डिपार्टमेंट में मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS), टैक्स असिस्टेंट और इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के 155 खाली पदों को भरा जाएगा। इनकम टैक्स के लिए 8, टैक्स असिस्टेंट के लिए 83 और मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 64 पदों पर भर्ती की जाएगी। स्पोर्ट्स कोटा के तहत इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई 2021 से शुरू हो गई है। इसके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 अगस्त 2021 है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपनी वेबसाइट incometaxmumbai.gov.in पर स्पोर्ट्स कोटा के तहत मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), आयकर निरीक्षक और कर सहायक के पद के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आईटी डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometaxmumbai.gov.in या https://www.incometaxmumbai.in. के जरिए जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
आयु सीमा
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के लिए उम्र 18-30 साल, टैक्स असिस्टेंट के लिए 18-27 साल जबकि मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए 18-25 साल होनी चाहिए। भाग लेने वाले कैंडिटेट्स की उम्र 1 अगस्त 2021 को कम से कम 18 साल होनी चाहिए। OBC कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में 5 साल की छूट और SC, ST को 10 साल की छूट दी गई है। वहीं डिपार्टमेंटल कैंडिडेट्स जिन्होंने सेंट्रल गवर्मेंट में लगातार 3 साल सर्विस की हो वो 40 साल की उम्र तक अप्लाई कर सकते हैं जबकि ऐसे SC/ST कैंडिडेट्स 45 साल तक अप्लाई कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट के लिए आप अप्लाई करते हैं तो आपकी पास बैचलर की डिग्री होना आवश्यक है। वहीं मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए आप अप्लाई करते हैं तो आपको 10th या समकक्ष पास होना चाहिए।
इतना होगा वेतन
सातवें वेतन आयोग के मुताबिक सैलरी मिलेगी. एमटीएस का Pay Level-1(18000 से 56900 रुपए), इनकम टैक्स इंस्पेक्टर Pay level- 7 (44900 से 142400 रुपए) जबकि टैक्स असिस्टेंट का Pay level- 4 (25500 से 81100 रुपए) होगा।