जॉब

NCC सर्टिफिकेट वालों को सेना में अधिकारी बनने का मौका, 2 लाख से ज्यादा वेतन

भारतीय सेना एनसीसी स्पेशल एंट्री भर्ती 2021: भारतीय सेना ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 49वीं कोर्स (अप्रैल 2021) शॉर्ट सर्विस कमीशन (एनटी) के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए महिलाएं और पुरुष आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार का अविवाहित होना आवश्यक है। इच्छुक उम्मीदवार भारत सेना एनसीसी भर्ती 2021 के लिए joinindianarmy.nic.in पर 30 दिसंबर 2021 से 28 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 55 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 50 एनसीसी पुरुषों के लिए और 5 एनसीसी महिलाओं के लिए हैं।

भारतीय सेना एनसीसी स्पेशल एंट्री महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की अंतिम तिथि – 28 जनवरी 2021

भारतीय सेना एनसीसी स्पेशल एंट्री रिक्ति विवरण:

कुल पद – 55

एनसीसी मेन – 50 पद (सामान्य वर्ग के लिए 45 और वार्ड ऑफ़ बैटल कैजुअल्टीज़ ऑफ़ आर्मी के जवानों के लिए केवल 05)
एनसीसी महिला – 5 पद (सामान्य वर्ग के लिए 04 और सेना के जवानों के युद्ध हताहतों के लिए 01 पद)

भारतीय सेना एनसीसी स्पेशल एंट्री प्रोबेशन की अवधि
ऑफिसर 6 महीने की अवधि के लिए ब्रोबेशन पर होगा, जब तक कि वह अपना कमीशन प्राप्त नहीं कर लेता है।

भारतीय सेना एनसीसी स्पेशल एंट्री वेतन:
लेफ्टिनेंट – लेवल- 10 रु. 56,100 – 1,77,500
कप्तान – लेवल- 10 बी रु. 61,300 – 1,93,900
प्रमुख – लेवल- 11 रु. 69,400 – 2,07,200
लेफ्टिनेंट कर्नल – लेवल 12 ए, रु. 1,21,200 – 2,12,400
कर्नल – लेवल- 13 रु. 1,30,600 – 2,15,900
ब्रिगेडियर – लेवल- 13 ए, रु. 1,39,600 – 2,17,600
मेजर जनरल – लेवल 14, रु. 1,44,200 – 2,18,200
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी – स्केल स्तर 15, रु. 1,82,200 – 2,24,100
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी + स्केल – स्तर 16, रु. 2,05,400 – 2,24,400

शैक्षणिक योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भी वर्षों के अंकों को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम 50% अंकों के साथ डिग्री। अंतिम वर्ष में अध्ययन करने वालों को भी आवेदन करने की अनुमति है बशर्ते कि उन्होंने पहले दो / तीन वर्षों में क्रमशः तीन / चार साल के डिग्री कोर्स में न्यूनतम 50% कुल अंक प्राप्त किए हों।

एनसीसी में सेवा:
NCC के सीनियर डिवीजन / विंग में न्यूनतम तीन साल (22 फरवरी 2013 से अब तक) या दो साल (23 मई 2008 से 21 फरवरी 2013 तक) के लिए काम करना चाहिए था।

ग्रेडिंग:
एनसीसी के सर्टिफिकेट ‘सी ’प्रमाणपत्र परीक्षा में न्यूनतम‘ बी ’ग्रेड प्राप्त करना चाहिए। आवेदक, जिनके पास आवेदन की तिथि तक एनसीसी, सी ’प्रमाणपत्र नहीं हैं, पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं।
शैक्षिक योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% के कुल के साथ डिग्री या समकक्ष। युद्ध के हताहतों के वार्ड के लिए एनसीसी ‘सी’ प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है।

कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए www.joinindianarmy.nic.inपर जाएं। इस वेबसाइट पर जाकर ‘officer entry appln/Login’ पर क्लिक करें और उसके बाद ‘Registrations’ पर जाएं। अगर पहले ही रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं तो दोबारा करवाने की आवश्यकता नहीं होगी। ये याद रहे कि रजिस्ट्रेशन भी ऊपर बतायी वेबसाइट पर भी होगा। बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Related posts

LIC HFL में 300 पदों के लिए भर्ती, करें अप्लाई

सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, India Post में 30 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती; इतनी मिलेगी सैलरी

UPBEB ने 68500 पदों के लिए टीचर भर्ती निकाली, आवेदन की अंतिम तारीख 5 फरवरी