यमुनानगर,
हरियाणा में 16 जुलाई से स्कूल खुल जाएंगे। कोराना के घटते प्रकोप को देखते हुए सरकर ने शुक्रवार को ये फैसला लिया। फैसले के मुताबिक स्कूलों में 16 जुलाई से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं लगेंगी। वहीं एक सप्ताह बाद 23 जुलाई से 6ठी से 8वीं की कक्षाएं शुरु की जाएंगी। यह जानकारी शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि कक्षा पहली से पांचवी के बारे में निर्णय बाद में लिया जायेगा।
वट्सऐप पर न्यूज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों पर स्कूल में आकर पढ़ने के लिए दवाब नहीं बनाया जा सकता। जो विद्यार्थी आनलाइन पढ़ाई करना चाहे उसे यह सुविधा भी मिलेगी। स्कूल में आने वाले विद्यार्थियों के लिए स्कूल प्रबंधन के पास अभिभावकों की लिखित अनुमति होनी जरुरी है।