योजना के तहत किसानों को दिया जा रहा 85 प्रतिशत तक अनुदान
हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिले के किसानों से सुक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसान इस प्रणाली को अपनाकर कम पानी में अधिक क्षेत्र की सिंचाई कर सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि दिन-प्रतिदिन घटते जा रहे भू-जल स्तर के दृष्टिïगत यह किसानों के लिए सिंचाई की सर्वोत्तम विधि है। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के तहत राज्य सरकार के द्वारा किसानों को 85 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को इस विधि के बारे में किसानों को जागरूक करने तथा अधिक से अधिक कृषि क्षेत्र को जोडऩे के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सुक्ष्म सिंचाई प्रणाली के अनेक लाभ हैं, जिनमें कम पानी में अधिक सिंचाई, पौधों की आवश्यकता के अनुसार पानी की पूर्ति, खरपतवार का कम होना, तथा समय व श्रम की बचत होती है। उपायुक्त ने बताया कि किसान सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को अपनाकर सिंचित जल की बचत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले के जिन गांवों का भू-जल स्तर 30 मीटर से अधिक गहरा है, उन गांवों में किसानों को इस विधि के बारे में जागरूक करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।