हिसार

मेयर ने नई अनाजमंडी में चलाया सेनेटाइज अभियान

हिसार,
इंडोगल्फ कॉपसाइजेंज लिमिटेड ने डा डेन एंटी कोविड 19 कॉम्बेट कैंपेन के अंर्तगत नई अनाजमंडी को सेनेटाइज करने का अभियान मंगलवार को शुरू किया। मेयर गौतम सरदाना ने सेनेटाइज अभियान की शुरूआत की। इस दौरान न्यू ग्रेन मार्केट एसोसिएशन के प्रधान छबीलदास केडिया, पार्षद कविता केडिया, नई अनाजमंडी प्रधान पवन गर्ग, राजकुमार, मार्केट कमेटी से जयपाल सिंह, मंडी सुपरवाइजर शैलेंद्र ढाका के अलावा कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे। मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि कंपनी ओर से नई अनाजमंडी को सेनेटाइज करने का अच्छा कार्य किया जा रहा है। कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए सेनेटाइज करना बेहद जरूरी है। सेनेटाइज करने से किसान भाईयों और व्यापारियों दोनों का संक्रमण से बचाव होगा। पार्षद कविता केडिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों से अपील है िकवह मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अपने साथ साथ दूसरे व्यापारियों को भी जागरूक करें। मंडी प्रधान पवन गर्ग ने कहा कि सेनेटाइज करने से संक्रमण का खतरा कम होगा। प्रत्येक आढ़ती संक्रमण को लेकर गंभीर है और कोविड 19 की हिदायतों का पालन कर रहे हैं। कंपनी की ओर से इस अवसर पर ब्रांडिंग एवं विकास प्रबंधक अमित बीके खरे व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

शिविर में 300 लोगों का जांचा स्वास्थ्य

डा. समुन्द्र सिंह बने अंतर्राष्ट्रीय खरपतवार विज्ञान सोसायटी (आईडब्लयूएसएस) के अध्यक्ष

अखिल भारतीय सेवा संघ की महिला शाखा ने दी बुक बैंक के लिए पुस्तकें