हिसार

जनहित में सराहनीय कार्य कर रहा अखिल भारतीय सेवा संघ : डा. कमल गुप्ता

अखिल भारतीय सेवा संघ नेे लगाया निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर, सैंकड़ों ने उठाया लाभ

हिसार,
अखिल भारतीय सेवा संघ की ओर से जिंदल अस्पताल रोड पर स्थित ढांडा अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का सैंकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। हिसार के विधायक डा. कमल गुप्ता शिविर में मुख्य अतिथि थे।
विधायक डा. कमल गुप्ता ने अखिल भारतीय सेवा संघ की ओर से लगाए गए निशुल्क शिविर की प्रशंसा की और कहा कि इससे गरीब व जरूरतमंद लोगों को लाभ होगा। अखिल भारतीय सेवा संघ समय-समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर, जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने, बेसहारा पशुओं के लिए पानी की टंकियां रखवाने व पौधारोपणा सहित अनेक तरह के जनहितैषी कार्य करता रहता है, जिसके लिए संघ के पदाधिकारी व सदस्य बधाई के पात्र हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे संघ के इन जनहितैषी कार्यों के लिए सदा सहयोग करते रहेंगे।
निशुल्क चिकित्सा शिविर की अध्यक्षता हिसार शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल ने की। उन्होंने अन्य पदाधिकारियों के साथ विधायक डा. कमल गुप्ता व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिविर में ब्लड प्रैशर, शुगर, पीएफटी तथा ईसीजी आदि की निशुल्क जांच की गई और यथासंभव दवाइयां दी गई। शिविर में चैकअप व अन्य सेवा कार्य करने पर अस्पताल संचालक डा. कृष्ण कुमार ढांडा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डा. ढांडा ने आए हुए मरीजों व अन्य को खानपान में सुधार संंबंधी आवश्यक बातें बताई। उन्होंने कहा कि अधिकतर बीमारियां सही खानपान न होने के कारण पनपती है, जो बाद में गंभीर रूप धारण कर लेती है। ऐसे में हमें अपने खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
इस चिकित्सा शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन रंजीव राजपाल, विनोद कुमार वर्मा व नितिन आहुजा रहे। चिकित्सा शिविर के अवसर पर संघ के प्रांतीय महासचिव विनोद धवन, मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा, प्रांत सचिव संदीप भाटिया, शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल, सचिव जतिन वधवा, सुरेन्द्र सिंह सैनी, रंजीव राजपाल, विनोद कुमार वर्मा, नितिन आहुजा, संजीव राजपाल, रोशनलाल, सुरेश बत्रा सहित अन्य भी उपस्थित थे।

Related posts

हिसार हादसा: रोडवेज यूनियन मिलेगी एसपी से, चालक को बताया निर्दोष

हरियाणा में नहीं चलेगी भाजपा की ओच्छी पैंतरेबाजी-कुलदीप बिश्नोई

आदमपुर में 13 लोग मिले कोरोना संक्रमित