हिसार

हिसार के बुजुर्ग प्रॉपर्टी डीलर पर करवाया रेप का केस दर्ज, प्रॉपर्टी डीलर ने फंदे पर लटक कर दी जान

हिसार,
हिसार के उत्तम नगर निवासी 76 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर भरत सिंह ने फंदा लगाकर जान दे दी है। भरत सिंह राजस्थान के हनुमानगढ़ में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। भरत ने जान दी, क्योंकि 17 जुलाई को हनुमानगढ़ में एक महिला ने उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया था, जिससे वह परेशान था।

पुलिस ने मृतक भरत सिंह के बेटे कुलजीत की शिकायत पर हनुमानगढ़ से कांग्रेसी पार्षद प्रमोद सोनी, मैरिज पैलेस मालिक पाल सिंह, प्रोपर्टी डीलर पंकज नागपाल, रावतसर वासी 35 वर्षीय अमृतपाल कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कुलजीत ने बताया कि उसके पिता भरत सिंह हनुमानगढ़ में उसकी बहन सुचित्रा के खाली मकान में रहते थे।

2 दिन पहले ही वे उसके पास हिसार आए थे और काफी परेशान दिख रहे थे। पूछने पर उन्होंने बताया कि पार्षद प्रमोद सोनी, पंकज नागपाल व पाल सिंह ने अमृतपाल नामक महिला को कमरा किराए पर लेने के लिए उसके पास भेजा। उस दिन तो अमृतपाल चली गई, लेकिन 17 जुलाई को पाल सिंह के साथ वापस आई।

जाते-जाते पाल सिंह व महिला उनको झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर गए। इसके बाद उक्त महिला ने थाने में शिकायत देकर उनके खिलाफ रेप का झूठा केस दर्ज करवा दिया। कुलजीत के अनुसार, वह महिला व अन्य तीन आरोपी लगातार उसके पिता से पैसे की मांग कर रहे थे और इन सबसे परेशान होकर उसके उन्होंने फंदा लगाकर जान दे दी।

Related posts

स्मॉग ने आदमपुर में लोगों को किया परेशान, बैंकों बजने लगे सायरन

Jeewan Aadhar Editor Desk

डा. कमल गुप्ता ने दिए कोरोना वायरस से बचाव के चार सूत्र

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार: दर्दनाक हादसे में दो की मौत, दो साल का बच्चा गंभीर